बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ' आशिकी 2', ' हैदर ' और ' एबीसीडी 2' में अपने गायकी का कौशल को दिखा चुकी है और उनका का कहना है कि आंकी आने वाली फिल्म 'रॉक ऑन 2' में सारे गाने श्रद्धा कपूर खुद गाने जा रही है।
बॉलीवुड फिल्म रॉक ऑन 2 म्यूजिकल ड्रामा है । इस फिल्म में श्रद्धा के साथ साथ फरहान अख्तर , अर्जुन रामपाल, प्राची देसाई और पूरब कोहली मुख्य भूमिका में है । माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक प्रशंसक के साथ चैट के दौरान श्रद्धा बताया की 'रॉक ऑन 2 ' के लिए गा रही है । इस फिल्म के निर्देशक शुजात सौदागर है।
अभिनेत्री भविष्य में अभिनेता रणवीर सिंह और रणबीर कपूर के साथ काम करना चाहता है। श्रद्धा अगली रोमांटिक एक्शन फिल्म ' बागी ' में टाइगर श्रॉफ विपरीत नजर आएँगी। श्रद्धा ने कहा की " वास्तव में हम फिल्म ' बागी ' के लिए बहुत मेहनत किये है, मैं लोगों से उम्मीद करती हूँ की ये लोगो को पसंद आएगी । "
Keywords : Bollywood, Bollywood News, Baaghi, Rock On 2, Shraddha Kapoor, Aashiqui 2, Haider ,ABCD 2, Ranveer Singh ,Ranbir Kapoor, Farhan Akhtar, Arjun Rampal, Prachi Desai ,Purab Kohli
बॉलीवुड फिल्म रॉक ऑन 2 म्यूजिकल ड्रामा है । इस फिल्म में श्रद्धा के साथ साथ फरहान अख्तर , अर्जुन रामपाल, प्राची देसाई और पूरब कोहली मुख्य भूमिका में है । माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक प्रशंसक के साथ चैट के दौरान श्रद्धा बताया की 'रॉक ऑन 2 ' के लिए गा रही है । इस फिल्म के निर्देशक शुजात सौदागर है।
अभिनेत्री भविष्य में अभिनेता रणवीर सिंह और रणबीर कपूर के साथ काम करना चाहता है। श्रद्धा अगली रोमांटिक एक्शन फिल्म ' बागी ' में टाइगर श्रॉफ विपरीत नजर आएँगी। श्रद्धा ने कहा की " वास्तव में हम फिल्म ' बागी ' के लिए बहुत मेहनत किये है, मैं लोगों से उम्मीद करती हूँ की ये लोगो को पसंद आएगी । "
Keywords : Bollywood, Bollywood News, Baaghi, Rock On 2, Shraddha Kapoor, Aashiqui 2, Haider ,ABCD 2, Ranveer Singh ,Ranbir Kapoor, Farhan Akhtar, Arjun Rampal, Prachi Desai ,Purab Kohli
मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर

0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.