अभिनेता आमिर खानt जल संरक्षण के चला रहे अभियान के तहत देश के पहले सैनिक स्कूल सतारा के छात्रों के अनुशासन और देशभक्ति को देखा बहुत प्रभावित हुआ . आमिर खान यहाँ इस स्कूल के एलुमनी कर्नल संतोष महादिक के सर्वोच्च बलिदान की प्रशंसा करते हुए छात्रों को संबोधित किया .
देश के पहले सैनिक स्कूल सतारा का उद्घाटन तत्कालीन रक्षा मंत्री ने 1961 में किया था. उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में पिछले वर्ष आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में 37 वर्षीय कर्नल महादिक शहीद हो गए थे. विशेष बलों के 21 पारा ईकाई के महादिक को उनके अतुलनीय सेवा और युवा अधिकारी के रूप में उनके नेतृत्व के लिए सेना मेडल (वीरता पदक) दिया गया. ग्वाले के बेटे महादिक ने सतारा सैनिक स्कूल से शिक्षा पायी थी और 1998 में उन्हें सेना में कमिशन किया गया था.
स्कूल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में अभिनेता ने छात्रों से कहा, मैं आपके अनुशासन और देशभक्ति से प्रभावित हूं . महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में जल संकट को देखते हुए अभिनेता ने छात्रों से जल संरक्षण करने को भी कहा.
Keywords : Aamir Khan, Sainik School kids, Bollywood, education, Save Water Compain
देश के पहले सैनिक स्कूल सतारा का उद्घाटन तत्कालीन रक्षा मंत्री ने 1961 में किया था. उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में पिछले वर्ष आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में 37 वर्षीय कर्नल महादिक शहीद हो गए थे. विशेष बलों के 21 पारा ईकाई के महादिक को उनके अतुलनीय सेवा और युवा अधिकारी के रूप में उनके नेतृत्व के लिए सेना मेडल (वीरता पदक) दिया गया. ग्वाले के बेटे महादिक ने सतारा सैनिक स्कूल से शिक्षा पायी थी और 1998 में उन्हें सेना में कमिशन किया गया था.
स्कूल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में अभिनेता ने छात्रों से कहा, मैं आपके अनुशासन और देशभक्ति से प्रभावित हूं . महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में जल संकट को देखते हुए अभिनेता ने छात्रों से जल संरक्षण करने को भी कहा.
Keywords : Aamir Khan, Sainik School kids, Bollywood, education, Save Water Compain
मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर

0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.