Home » , , , , , » फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ का ट्रेलर रिलीज, ऋतिक रोशन ने की तारीफ - Udta Punjab Trailer Release

फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ का ट्रेलर रिलीज, ऋतिक रोशन ने की तारीफ - Udta Punjab Trailer Release


पंजाब के ड्रग्स पर आधारित बॉलीवुड की आने वाली फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में शाहिद कपूर, करीना कपूर और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के इस ट्रेलर में आलिया और शाहिद को पहली बार इस तरह की भूमिका में देखेंगे। फिल्म के ट्रेलर को देखकर साफ है कि यह फिल्म पंजाब में ड्रग्स को लेकर बनाई गई है। इसमें भोजपुरी तेवर वाले इस डायलॉग भी हैं। इस फिल्म के जरिए 9 साल बाद एक बार फिर पूर्व प्रेमी-प्रमिका शाहिद और करीना साथ नजर आए। अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनी फिल्म 'उड़ता पंजाब' 17 जून को रिलीज होगी।




अभिनेता ऋतिक रोशन ने भी अभिषेक चौबे की फिल्म 'उड़ता पंजाब' के ट्रेलर की तारीफ की है और इसमें मुख्य भूमिका रहीं आलिया भट्ट, शाहिद कपूर व करीना कपूर को भी सराहा है। ऋतिक ने रविवार रात ट्विटर पर लिखा कि ये कलाकार चीजों को अगले स्तर पर ले जा रहे हैं। आलिया भट्ट एकदम असल लग रही हैं, शाहिद कपूर अप्रौढ़ लग रहे हैं और करीना भी। हर कोई सर्वश्रेष्ठ लग रहा है। किस्मत साथ दे। उड़ता पंजाब।

Keywords : शाहिद कपूर, करीना कपूर, आलिया भट्ट, उड़ता पंजाब का ट्रेलर रिलीज, Udta Punjab trailer, Shahid, Alia, kareena, Bollywood, Bollywood Upcoming Movie,


मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.