बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन की आवाज़ हॉलीवुड फिल्म 'कैप्टेन अमेरिका-3' के हिंदी संस्करण में सुनाई देगी। इस फ़िल्म के लिए वरुण ने हिंदी के संवाद डब किए हैं और इस डबिंग से मिलने वाले सारे पैसे वरुण धवन गरीबों की सहायता के लिए दे देंगे।
बताया जा रहा है कि वरुण इस फ़िल्म को अपनी आवाज़ देने के बाद काफ़ी उत्साहित हैं और उनका उत्साह इसलिए भी ज़्यादा बढ़ गया है क्योंकि इसका पूरा मेहनताना वो नेक काम में खर्च करने वाले हैं। वरुण इसकी कमाई का कुछ हिस्सा गरीब बच्चों के लिए दे रहे हैं और कुछ हिस्सा ऐसी संस्था के पास जाएगा, जो पैरालिसिस से जूझ रहे गरीबों की सहायता करता है।
वरुण खुद अपने हाथों से पैसा दान करने वाले हैं। फ़िल्म का हिंदी ट्रेलर जारी हो चुका है, जिसमें वरुण की आवाज़ सुनाई दे रही है, मगर इन सबसे ऊपर यह है कि वरुण ने उस समाज के लिए भी सोचना शुरू कर दिया है, जो समाज इन्हें स्टार बनाता है।
Keywords : कैप्टन अमेरिका , कमाई, दान, वरुण धवन, Captain America, Earnings, Varun Dhawan, Bollywood, Bollywood News, Social service
मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर

0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.