Home » , , , , » पंजाबी फिल्म उद्योग को बनाना चाहिए था ‘उड़ता पंजाब’ - Udta Punjab Should made by Punjabi film industry

पंजाबी फिल्म उद्योग को बनाना चाहिए था ‘उड़ता पंजाब’ - Udta Punjab Should made by Punjabi film industry

पंजाब में नशीले पदार्थ के बढ़ते खतरे को दिखाती फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ से बॉलीवुड में कदम रख रहे पंजाबी अभिनेता दिलजीत दोसांझ को लगता है कि ड्रग्स की समस्या पर आधारित यह फिल्म उनके अपने गृह राज्य के फिल्म उद्योग को बनानी चाहिए थी।  पंजाब इस फिल्म को किस तरह स्वीकार करेगा, इस सवाल पर दिलजीत ने कहा ‘‘मुझे लगता है कि यह फिल्म पंजाबी सिनेमा (उद्योग) को बनाना चाहिये था।

निर्देशक अभिषेक चौबे और उनकी टीम ने इस विषय पर बहुत कड़ी मेहनत की है।’  उन्होंने इस फिल्म के ट्रेलर की रिलीज के अवसर पर कहा ‘लेकिन मुझे खुशी है कि एक बड़े मंच (हिंदी फिल्म उद्योग) के माध्यम से दर्शकों को इस गंभीर विषय के बारे में बताया जा रहा है इसलिये यह ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी।’ फिल्म में शाहिद कपूर रॉक स्टार टॉमी सिंह, करीना कपूर एक डॉक्टर, आलिया भट्ट एक बिहारी प्रवासी और दिलजीत एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं।

Keywords : दिलजीत दोसांझ, अभिनेता, फिल्म उड़ता पंजाब, पंजाबी सिनेमा उद्योग, Diljit Dosanjh, Actor, film Udata Punjab, Punjabi cinema industry, Bollywood

मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.