बॉलीवुड फिल्म 'हाइवे' के एक्टर रणदीप हुड्डा की तबितय उस ख़राब हो गई जब सलमान खान की बहुचर्चित फिल्म 'सुल्तान' की शूटिंग कर रहे थे , जिसकी वजह से सेट पर ही बेहोश हो गए , जिससे उन्हें फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी सर्जरी की गई. खबरों के अनुसार रणदीप मंगलवार को यानि आज अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए जाएंगे.
हुआ ये था की रणदीप को शूटिंग के दौरान अपेंडिक्स का दर्द उठा जिसको वह बर्दास्त नहीं कर सके और बेहोश हो गए. रणदीप फिल्म 'सुल्तान' में सलमान के कोच की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म में शॉट की तैयारी के वक्त ही उन्हें ये दर्द उठा. सुत्रों का
रणदीप इस परेशानी काफी समय से इसे नजरअंदाज कर रहे थे लेकिन व्यस्त शूटिंग शेड्यूल के चलते वह . बता दें कि इस घटना के बाद रणदीप को रविवार शाम फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया और आज उनका ऑपरेशन किया जाएगा.
रणदीप इन दिनों तीन फिल्मों की शूटिंग के चलते काफी व्यस्त है. इन फिल्मों में 'सरबजीत', 'लाल रंग' और 'सुल्तान' के नाम शामिल हैं. रणदीप के प्रवक्ता ने बताया कि अपनी खराब तबीयत के चलते आने वाले कुछ दिनों तक वह अपनी फिल्म 'लाल रंग' का प्रमोशन और 'सुल्तान' की शूटिंग नहीं कर पाएंगे.
Keywords : Bollywood, Randeep Hooda, hospitalised, sets of Sultan, appendicitis, HIghway, Lal Rang
हुआ ये था की रणदीप को शूटिंग के दौरान अपेंडिक्स का दर्द उठा जिसको वह बर्दास्त नहीं कर सके और बेहोश हो गए. रणदीप फिल्म 'सुल्तान' में सलमान के कोच की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म में शॉट की तैयारी के वक्त ही उन्हें ये दर्द उठा. सुत्रों का
रणदीप इस परेशानी काफी समय से इसे नजरअंदाज कर रहे थे लेकिन व्यस्त शूटिंग शेड्यूल के चलते वह . बता दें कि इस घटना के बाद रणदीप को रविवार शाम फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया और आज उनका ऑपरेशन किया जाएगा.
रणदीप इन दिनों तीन फिल्मों की शूटिंग के चलते काफी व्यस्त है. इन फिल्मों में 'सरबजीत', 'लाल रंग' और 'सुल्तान' के नाम शामिल हैं. रणदीप के प्रवक्ता ने बताया कि अपनी खराब तबीयत के चलते आने वाले कुछ दिनों तक वह अपनी फिल्म 'लाल रंग' का प्रमोशन और 'सुल्तान' की शूटिंग नहीं कर पाएंगे.
Keywords : Bollywood, Randeep Hooda, hospitalised, sets of Sultan, appendicitis, HIghway, Lal Rang
मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर

0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.