बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक में उनका किरदार निभाने के लिए कड़ी मेहनत की है। सुशांत ने स्वयं में शारीरिक और मानसिक रूप से कई बदलाव सिर्फ धोनी के किरदार को करीब से जानने के लिए किए।
सुशांत ने फिल्म 'एम एस धोनी : द अनटोल्ट स्टोरी' की शूटिंग शुरू करने से पहले , रेलवे में टिकट कलेक्टर (टीटी) की नौकरी के दौरान धोनी जिस रेलवे क्वार्टर में रहते थे, उसमें उनके साथ रहने वाले अन्य टिकट कलेक्टरों से मुलाकात की।
सुशांत धोनी के साथ रहने वाले टिकट कलेक्टरों के साथ कुछ सप्ताह तक रहे भी। इस दौरान उन्होंने दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी के बारे में कई जानकारियां हासिल करने के साथ ही टीटी का काम भी सीखा।
सुशांत का कहना है कि इस अनुभव से उन्हें धोनी की भूमिका अदा करने में काफी आसानी हुई। उन्होंने कहा, "धोनी की क्रिकेट करियर से पहले की जिंदगी को जानने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। उनके साथियों ने इसमें मेरी पूरी सहायता की। रेलगाड़ी में साथ यात्रा कराने के साथ ही उन्होंने मुझे रेलवे क्वार्टर में रहने की भी इजाजत दी।"
Keywords : महेंद्र सिंह धोनी, बायोपिक, एमएस धोनी, सुशांत सिंह राजपूत, sushant singh rajput , railyway, Mahendra Singh Rajput, Biopic, MS Dhoni, Sushant Singh Rajput, Bollywood, Bollywood New, Upcoming Movie
सुशांत ने फिल्म 'एम एस धोनी : द अनटोल्ट स्टोरी' की शूटिंग शुरू करने से पहले , रेलवे में टिकट कलेक्टर (टीटी) की नौकरी के दौरान धोनी जिस रेलवे क्वार्टर में रहते थे, उसमें उनके साथ रहने वाले अन्य टिकट कलेक्टरों से मुलाकात की।
सुशांत धोनी के साथ रहने वाले टिकट कलेक्टरों के साथ कुछ सप्ताह तक रहे भी। इस दौरान उन्होंने दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी के बारे में कई जानकारियां हासिल करने के साथ ही टीटी का काम भी सीखा।
सुशांत का कहना है कि इस अनुभव से उन्हें धोनी की भूमिका अदा करने में काफी आसानी हुई। उन्होंने कहा, "धोनी की क्रिकेट करियर से पहले की जिंदगी को जानने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। उनके साथियों ने इसमें मेरी पूरी सहायता की। रेलगाड़ी में साथ यात्रा कराने के साथ ही उन्होंने मुझे रेलवे क्वार्टर में रहने की भी इजाजत दी।"
Keywords : महेंद्र सिंह धोनी, बायोपिक, एमएस धोनी, सुशांत सिंह राजपूत, sushant singh rajput , railyway, Mahendra Singh Rajput, Biopic, MS Dhoni, Sushant Singh Rajput, Bollywood, Bollywood New, Upcoming Movie
मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर

0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.