बॉलीवुड फिल्म 'उड़ता पंजाब' का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही इंडस्ट्री का साथ फैन्स में भी चर्चा का विषय बना हुआ है. अबतक 40 लाख से ज्यादा लोग इस फिल्म के ट्रेलर को देख चुके हैं.
सोशल मीडिया पर हिट हो रहे इस ट्रेलर में शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ सभी एक्टर्स मजेदार किरदारों में नजर आ रहे हैं. हाल ही में फिल्म में शाहिद के रॉकस्टार किरदार टॉमी सिंह को लेकर यह खबर है कि यह किरदार रैप स्टार यो यो हनी सिंह पर बेस्ड है. हालांकिे इस बात से फिल्ममेकर्स ने इंकार किया है.
शाहिद के इस रॉकस्टार किरदार को यो यो हनी सिंह के साथ जोड़ने की एक और खास वजह भी है. दरअसल जिस तरह ट्रेलर में टॉमी सिंह को कामयाब होते हुए भी ड्रग्स में लीन दिखाया गया है वैसे ही कुछ महीनें पहले यो यो हनी सिंह का भी यही हाल बताया गया था. जब हनी सिंह का बॉलीवुड में टॉप रैप स्टार के तौर पर नाम छाया हुअा था तभी अचानक उन्होंने अपने करियर से यू टर्न ले लिया और करीब 18 महीनों तक इंडस्ट्री से गायब रहे. इसकी वजह यह बताई गई कि हनी सिंह ड्रग्स की लत के चलते चंडिगढ़ के एक रिहैबिलिएशन सेंटर में अपना इलाज करवा रहे हैं. लेकिन खुद हनी सिंह का कहना है कि वह बाइपोलर डिसऑर्डर के शिकार हो गए थे.
Keywords : Udta Punjab, yo yo Honey singh, Honey Singh ,Tommy singh, Udta Punjab Tommy Singh, inspired by honey singh, Bollywood , Bollywood upcoming
मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.