Home » , , , , , , , , » 30 अप्रैल को रिकॉर्ड होगा कंगना का बयान - Kangana ranaut to record her statement on 30th april

30 अप्रैल को रिकॉर्ड होगा कंगना का बयान - Kangana ranaut to record her statement on 30th april


रितिक रोशन और कंगना रनोट के बीच चल रहा कोल्ड वार हर एक दिन एक नया मोड़ ले लेता है . सोमवार को सुबह साढ़े दस बजे सायबर सेल के पुलिस अधिकारिय कंगना के घर पर आये थे . लेकिन उनको कंगना रनोट घर पर नहीं मिली . पुलिस का कहना है कि वह गवाह के तौर पर 30 अप्रैल को कंगना का बयान दर्ज कर सकती है.

बॉलीवुड फिल्म "रंगून" की सूटिंग में व्यस्त कंगना अपनी मां और कुछ दोस्तों के साथ लांच पर जाने वाली थी लेकिन जैसे ही उन्हें खबर मिली की उनके घर पुलिश आने वाली है कंगना वहां से चली गई , क्योकि पुलिस के आने से पहले मीडिया के फोन कॉल्स से ही परेशान हो गई थी . कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी के अनुसार पुलिस के आने की सोचने तो मिली लेकिन कोई आया ही नहीं . मीडिया में इस बात की खबर रितिक रोशन की पीआर एजेंसी ने दी थी .

वही रितिक रोशन के वकील का कहना है की  'मीडिया स्टेटमेंट देने के बजाए उन्हें केवल एक बार अपना बयान सायबर सेल के सामने दर्ज कराना चाहिए. इससे जांच में सहयोग मिलेगा. वो ही लोग स्पष्ट रुप से मीडिया वॉर में रुचि दिखा रहे हैं. पूरी जांच प्रक्रिया रुकी हुई है क्योंकि वो अपना बयान अधिकृत रुप से दर्ज नहीं करवा रहे हैं.'

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईटी एक्ट के सेक्शन 66 सी और 66 डी और आईपीसी के सेक्शन 419 के तहत 25 मार्च को यह एफआईआर दर्ज हुई है. रिपोर्ट में रितिक ने कहा है कि कंगना के और मेरे फेक ई-मेल आईडी के बीच कई ई-मेल हुए. कंगना की बहन इस बात की गवाह हैं. लिहाजा उनका बयान भी अहम है. रितिक ने कहा है कि जिस ईमेल अकाउंट से कंगना को मेल भेजे जा रहे थे, वह उनका था ही नहीं.

Keywords : Hrithik Roshan, Kangana Ranaut, legal notice, bollywood news, kanagana affair, Hrithik personal life, Hrithik affair, kangana police, arrest, Bollywood, 

मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.