Home » , , , , , , , » कबीर खान की 'ट्यूबलाइट' में नजर आएंगे दीपिका और सलमान - deepika comes with salman khan in kabir khan's tubelight

कबीर खान की 'ट्यूबलाइट' में नजर आएंगे दीपिका और सलमान - deepika comes with salman khan in kabir khan's tubelight


बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की आने वाली फिल्म 'सुल्तान' की दीवानगी यूट्यूब पर एक ही हफ्ते में एक करोड़ बार देखे जाने से पता लगता है की अभी भी  सलमान  के लिए लोग कितने दीवाने है.  सलमान अपने फैन्स  सुलत्न के बाद भी एक जोरदार परफॉर्मेंस देने वाले है वो भी दीपिका पादुकोण  के साथ . जी है सलमान खान दीपिका के साथ बड़े पर्दे पर रोमांस करते नज़र आएंगे.


ख़बरें सुनने को मिल रही हैं कि कबीर खान की नई फिल्म 'ट्यूबलाइट' में सलमान खान और दीपिका पादुकोण पहली बार एक साथ स्क्रीन पर दिखाई दे सकते हैं. दरअसल, सलमान खान की भी ख्वाहिश रही है कि दीपिका उनके साथ किसी फिल्म में काम करें, और उधर, दीपिका ने भी कई बार खुद सलमान की हीरोइन बनने की इच्छा जताई है.

 हमेशा से अपनी हीरोइनों के मामले में अलग-अलग चेहरों को चाहने वाले सलमान खान , 'सुल्तान' में उनके साथ अनुष्का शर्मा दिखेंगे . हॉलीवुड फिल्म XXX के तीसरे पार्ट की शूटिंग में बिज़ी दीपिका मुंबई लौटने के बाद कबीर खान की 'ट्यूबलाइट' को साइन करेंगी.

Keywords : सलमान खान, दीपिका पादुकोन, कबीर खान, ट्यूबलाइट, सुल्तान फर्स्ट लुक, Bollywood, Bollywood news, upcoming movie, Salman Khan, Deepika Padukone, Kabir Khan, Tubelight, sultan first look

मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.