Home » , , , , , , , » जामा-मस्जिद में 40 डिग्री के तापमान में भी हो रही 'सुल्तान' की शूटिंग - Ali abbas zafar shoots sultan at Jama masjid

जामा-मस्जिद में 40 डिग्री के तापमान में भी हो रही 'सुल्तान' की शूटिंग - Ali abbas zafar shoots sultan at Jama masjid

बॉलीवुड दबंग सलमान खान की आने वाली फिल्म 'सुल्तान' की शूटिंग दिल्ली की 360 साल पुरानी जामा मस्जिद में होने को है . इस बात की जानकारी खुद फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर ने म्इक्रोब्लॉगिंग सोशल साइट ट्विटर पर शेयर किया .  मंगलवार को ट्विटर पर फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें को कैप्शन के साथ ट्वीट किया था .

जफर का कैप्शन में जामा-मस्जिद  की खूबसूरती का बखान करते हुए लिखा है की , 'पिछले तीन सप्ताह में खूबसूरत जामा-मस्जिद में 40 डिग्री के तापमान में 'सुल्तान' की शूटिंग.'

फोटो में जफर जामा-मस्जिद पृष्ठभूमि के साथ कैमरे पर पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. दूसरी छवि में वीडियो कैमरे की स्क्रीन पर प्रतिष्ठित लाल बलुआ पत्थर मस्जिद का दृश्य दिखाई दे रह है.

यश राज फिल्म्स द्वारा निर्मित फिल्म की शूटिंग के लिए फिल्म की पूरी टीम दिल्ली के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश का रुख करेगी.  जहां मुजफ्फरनगर में मरीना क्षेत्र के आसपास शूटिंग होगी. यह फिल्म 2016 में ईद पर रिलीज होगी.

Keywords : Sultan, salman khan, ali abbas, sultan shooting, jama masjid, bollywood, Anuska sharma , Randeep Hudda, Upcoming Movie

मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.