Home » , , , , , , , » जाने किस अभिनेत्री को है बॉलीवुड में 'तीनों खान' संग काम का अनुभव - whose has worked experience with three khans of Bollywood.

जाने किस अभिनेत्री को है बॉलीवुड में 'तीनों खान' संग काम का अनुभव - whose has worked experience with three khans of Bollywood.

बॉलीवुड में शायद ऐसा पहली बार हुआ होगा बॉलीवुड के ‘तीनों खान’ के साथ काम किया होगा । बॉलीवुड में ‘तीनों खान’ के साथ काम करने वाले अपने आप को बहुत लकी मानते होंगे । बॉलीवुड में एक ऐसी अभिनेत्री है जिसने ‘तीनों खान’ के साथ काम किया है । आप बता सकते है कौन सी अभिनेत्री ने इन तीनो खान के साथ काम किया है । ‘रब ने बना दी जोड़ी’ के साथ बॉलीवुड में कदम रखने वाली अभिनेत्री अनुष्का शर्मा न बॉलीवुड का तीनो खान के साथ काम कर चुकी है ।

अनुष्का ने शाहरुख के साथ ‘रब ने बना दी जोड़ी’ फिल्म से  बॉलीवुड में कदम रखा और इसके बाद उन्होंने ‘बदमाश कंपनी’, ‘बैंड बाजा बारात’ और ‘पटियाला हॉउस’ जैसी फिल्मों के काम किया। बॉलीवुड के ‘बादशाह’ शाहरुख  खान के साथ ‘जब तक है जान’ , आमिर के साथ ‘पीके’ और सलमान खान के साथ ‘सुल्तान’ में काम किया है ।  अनुष्का ‘सुल्तान‘ में पहलवान की भूमिका निभाती नजर आएंगी।

बॉलीवुड के ‘तीनों खान’ के साथ काम करने के अनुभव के बारे में पूछे जाने पर अनुष्का ने  एक साक्षात्कार में कहा, “वे सभी अलग हैं और उनके साथ काम करना मजेदार है। आपको उनसे बहुत-कुछ सीखने को मिलेगा। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे उन सभी के साथ काम करने का मौका मिला है।”

Keywords : Bollywood, ,Three Khans of Bollywood, Aamir Khan, Anushka Sharma, Salman Khan, Shah Rukh Khan, Sultan, Virat Kohli


मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.