Home » , , , , , » वायरल हो रही है इम्तियाज अली की फिल्म 'इंडिया टुमॉरो - Imtiaz alis short film India tomorrow is going viral. Why?

वायरल हो रही है इम्तियाज अली की फिल्म 'इंडिया टुमॉरो - Imtiaz alis short film India tomorrow is going viral. Why?


बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों के मशहूर फिल्म निदेशक इम्तियाज अली ने 'इंडिया टुमॉरो' नाम से एक शॉर्ट फिल्म फेसबुक पर रिलीज की है। बड़े पर्दे की फिल्मों की तरह ही इस पांच मिनट की फिल्म में भी उन्होंने दमदार पंच डाले हैं। इम्तियाज द्वारा कुछ ही घंटे पहले रिलीज़ इस फिल्म की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है और अब तक इसे करीब तीन लाख लोग देख चुके है। इस शॉर्ट फिल्म में एक यौनकर्मी और उसके ग्राहक के बीच बातचीत दिखाई गई, जिसे देख कर आप चकित हो जाएंगे।

इस फिल्म में एक व्यक्ति स्टॉक मार्केट में उसके निवेश की गिरती कीमतों को लेकर फोन पर बात कर रहा है। वहीं पास खड़ी एक महिला उसकी बातचीत सुनती है और इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए बार-बार उसे टोकती है। महिला की टोका-टोकी से शुरू में तो वह शख्स परेशान होता है, लेकिन जल्द ही उसे एहसास होता है कि वह शेयर मार्केट के बारे में काफी कुछ जानती है और फिर वह उस महिला से अपने निवेश पर सलाह भी मांगता है। फिल्म में उसके बाद जो होता वह आपको शर्तिया दंग कर देगा।


Keywords: Bollywood, facebook , Imtiaz alis ,short film, India Tommorow , viral, इम्तियाज अली, इंडिया टुमॉरो, शॉर्ट फिल्म, फेसबुक, स्टॉक मार्केट, शेयर बाजार


मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.