बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को फिल्मों में आपने अभी तक एक अभिनेता के तौर पर तो देखा है , लेकिन अब सलमान खान नेगेटिव रोल में देखेंगे . अब देखना ये है की सलमान का ये नेगेटिव रोल उनके दर्शकों को पसंद आता है या नहीं . समाचार पत्र जनसत्ता की खबर के मुताबिक सलमान बॉलीवुड फिल्म धूम-4 और रेस-3 में विलेन की भूमिका में नजर आ skte है .
यशराज फिल्म्स ने सलमान को धूम-4 और रमेश तुरानी ने रेस-3 में निगेटिव किरदार निभाने का ऑफर दिया है, लेकिन सलमान उनके इस ऑफर को स्वीकार किया या नहीं इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं है। वैसे अभी तक सलमान अपने करियर में किसी भी फिल्म में निगेटिव रोल प्ले करते नजर नहीं आए हैं।
वैसे, अभी यह कह पाना मुश्किल होगा कि सलमान इन दो फिल्मों में से किसी में विलेन का किरदार निभाएंगे की नहीं? आज कल सलमान अपनी आने वाली फिल्म ‘सुल्तान’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। वैसे फिल्म 'सुल्तान' का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है, जिसे बेहद पसंद किया जा रहा है। यह फिल्म ईद पर रिलीज होगी।
Keywords : Bollywood, Bollywood News, Sultan, Upcoming Movie, Salman khan ,negative role, his next, film, Dhoom , race
यशराज फिल्म्स ने सलमान को धूम-4 और रमेश तुरानी ने रेस-3 में निगेटिव किरदार निभाने का ऑफर दिया है, लेकिन सलमान उनके इस ऑफर को स्वीकार किया या नहीं इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं है। वैसे अभी तक सलमान अपने करियर में किसी भी फिल्म में निगेटिव रोल प्ले करते नजर नहीं आए हैं।
वैसे, अभी यह कह पाना मुश्किल होगा कि सलमान इन दो फिल्मों में से किसी में विलेन का किरदार निभाएंगे की नहीं? आज कल सलमान अपनी आने वाली फिल्म ‘सुल्तान’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। वैसे फिल्म 'सुल्तान' का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है, जिसे बेहद पसंद किया जा रहा है। यह फिल्म ईद पर रिलीज होगी।
Keywords : Bollywood, Bollywood News, Sultan, Upcoming Movie, Salman khan ,negative role, his next, film, Dhoom , race
मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.