Home » , , , , , , , , , , , , » माधुरी को अच्छे स्क्रिप्ट का इतजार - Maadhuri Waiting for good script

माधुरी को अच्छे स्क्रिप्ट का इतजार - Maadhuri Waiting for good script

बॉलीवुड डांसिंग क्वीन माधुरी को फिल्मों में वापसी करने चाह रही है लेकिन उनका कहना है कि " बिना अच्छे स्क्रिप्ट  के वह कोई फिल्म नहीं करेगी । उन्होंने कहा कि वह अभी उन्हें कोई सही स्क्रिप्ट नहीं मिल रही हैं वह किसी अच्छी स्क्रिप्ट का इंतजार कर रही हैं जिससे वह फिल्मों में वापसी कर सकें।

 2014 में माधुरी कि दो फिल्में रिलीज़ हुई थी , ‘डेढ़ इश्किया’ और अपराध पष्ठभूमि पर बनी फिल्म ‘गुलाब गैंग’। माधुरी अभी एक्टिंग  कि दुनिया में बने रहना चाहती है  फिल्म जगत को अलविदा नहीं कहा है और वह रियल्टी कार्यक्रम में जजों की भूमिका ज्यादा इसलिए कर रही हैं क्योंकि डांस उनका जुनून है।

आगे माधुरी बताती हैं, एक्टिंग मेरा पहला प्यार है। जैसा मैं चाहती हूं, वैसा काम मुझे जब भी मिलेगा तो मैं उस फिल्म के ऑफर को जरूर एक्सेप्ट करूंगी। अभी, मैं डांस प्रोग्राम में बिजी हूं क्योंकि डांस मेरा जुनून है।  धक धक गर्ल माधुरी ने परिवार को हमेशा पहले रखा है , उन्होंने बताया कि उन्हें कैमरे के सामने एक्टिंग करने की याद नहीं आती है क्योंकि उनका परिवार हमेशा उनकी प्राथमिकता रही है।

Keywords : Bollywood, Bollywood News, ACTING, DANCE, MADHURI DIXIT, MOVIE, OFFER, एक्टिंग, ऑफर, डांस, फिल्में, मनोरंजन, माधुरी दीक्षित

मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.