पनामा पेपर लीक मामले में बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन कि लेकर नया खुलासा हुआ है जो उनकी मुश्किलें बढ़ा सकती हैं। पनामा पेपर्स के दो नए दस्तावेज सामने आए हैं जिससे अमिताभ का दावा गलत हो सकता है । इसके अनुसार अमिताभ फोन से कंपनियों की मीटिंग करते था ।
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस द्वारा जारी किए गए अमिताभ बच्चन से जुड़े पनामा पेपर्स के दो दस्तावेज में यह साफ तौर पर लिखा है अमिताभ बच्चन 'सी बल्क शिपिंग कंपनी लिमिटेड' में बतौर डायरेक्टर कार्यभार संभाल रहे हैं। अमिताभ कंपनी के बोर्ड मीटिंग में टेलिफोन कॉन्फ्रेंस के जरिए शामिल होते थे। इस मामले में अमिताभ का नाम आने पर उन्होंने सफाई दी थी कि उनका इससे कोई लेनादेना नहीं है और वो किसी भी कंपनी के बोर्ड डायरेक्टर में शामिल नहीं थे।
रिकॉर्ड के अनुसार अमिताभ बच्चन बतौर निदेशक इन कंपनियों में से दो की बोर्ड मीटिंग में 'कॉन्फ्रेंस टेलीफोन' के जरिए शामिल हुए थे। बहमास की ट्रंप शिपिंग लिमिटेड और ब्रिटिश वर्जिन आईलैंड की सी बल्क शिपिंग कंपनी लिमिटेड की यह बैठक 12 दिसंबर 1994 को रखी गई थी। दोनों कंपनियों की तरफ से जारी सर्टिफिकेट ऑफ इनकम्बेंसी में भी अमिताभ का नाम निदेशक और कंपनी के सदस्य के तौर पर दर्ज है।
बता दें कि पनामा पेपर्स खुलासे में अमिताभ बच्चन समेत 500 भारतीयों का नाम आने के बाद उन्होंने ऐसे किसी भी दावों से इंकार कर दिया था। इस मामले में अमिताभ ने कहा था कि जिन कंपनियों का जिक्र किया है मैं उनमें से किसी को नहीं जानता हूं। पनामा पेपर लीक होने के बाद बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन पर एक बड़ा आरोप लगा था। रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि इन दोनों ने अपनी संपत्ति छिपाने में टैक्स हैवन की मदद ली थी।
Keywords : बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन , नया खुलासा, इंडियन एक्सप्रेस, पनामा पेपर, कॉन्फ्रेंस टेलीफोन, Bollywood, Megastar, Amitabh bachchan, panama papers leak, phone confrence, Tax heaven
मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर

0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.