Home » , , , , » फिल्म 'सुल्तान' का टीजर रिलीज - film sultans teaser is release

फिल्म 'सुल्तान' का टीजर रिलीज - film sultans teaser is release

हरियाणवी पहलवान सुल्तान अली खान की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'सुल्तान' के टीजर में सलमान पहलावनी के दांव पेच लड़ाते नजर आ रहे हैं. टीजर में सलमान को पहलवानी की दुनिया का शेर बताया जा रहा है. बने सलमान खान का पहलवान के लिए  बनाई हुई बॉडी सलमान को  एक और नए दमदार लुक को बयां कर रही है. सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' का टीजर रिलीज हो गया है.

अली अब्बास जफर निर्देशित इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म में सलमान के अपोजिट अनुष्का शर्मा लीड रोल में हैं. अनुष्का भी फिल्म में पहलवान के किरदार में नजर आएगी. इस साल ईद पर रिलीज होने जा रही फिल्म 'सुल्तान' का सलमान के फैन्स को बेसब्री से इंतजार है.




Keywords :  सुल्तान टीजर, सलमान खान सुल्तान, सुल्तान , Bollywood, Sultan teaser, Salman khan ,Sultan, upcoming movie


मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.