Home » , , , , , » 18 महीनों में 108 किलो वजन घटाने के लिए बहुत इच्छाशक्ति चाहिए : सलमान - 108- pound weight loss in 18 months only

18 महीनों में 108 किलो वजन घटाने के लिए बहुत इच्छाशक्ति चाहिए : सलमान - 108- pound weight loss in 18 months only

रविवार की रात अनंत अंबानी के 21वें बर्थडे की पार्टी में बॉलीवुड से लेकर स्पोर्ट्स तक की नमी गिरामी हस्तियां शामिल हुई थी  . लेकिन इस पूरी पार्टी में  सबकी नजरे सिर्फ और सिर्फ  अनंत अंबानी पर आकर रुक रही थी . इस पार्टी में अनंत अंबानी का सेंटर ऑफ एट्रेक्शन होने का बहुत  बड़ा कारण है उनका वजन कम होना जिसे उन्होंने जबरदस्त तरीके से अपना वजन घटाया है.

आईपीएल के तमाम मैचों में बई इंडियन्स' टीम का हौसला बढ़ाते हमने मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के साथ नजर आने वाले अनंत अंबानी को देखा था . लेकिन पार्टी में अनन्त ने अपने नए अवतार से सबको चौक दिया  , अनंत ने 108 किलोग्राम वजन कुल मिलाकर सिर्फ 18 महीनों में घटाया है.

कड़ी मेहनत और डेडिकेशन से बदौलत अनंत अंबानी ने अपनी बेडौल पर्सनेलिटी चेंज कर दिया है. अनंत के इस ट्रांसफोर्मेशन को देख सचिन से लेकर धोनी तक सब उनकी तारीफ कर रहे हैं. अनंत की तस्वीरें देख आप खुद दंग रह जाएंगे. सलमान खान इस ट्रांसफोर्मेशन से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'अनन्त अंबानी को देखकर बहुत खुशी हुई. उसके लिए दिल से रेस्पेक्ट. महज 18 महीनों में 108 किलो वजन घटाने के लिए बहुत इच्छाशक्ति चाहिए.' पार्टी में सलमान खान ने अनन्त के साथ फोटो भी खिंचवाई.


अनन्त की इस फिटनेस के पीछे बहुत कड़ी मेहनत है , जिसमें रोज की 21 किलोमीटर की वॉक, योगा, वेट ट्रेनिंग, फंक्शनल ट्रेनिंग और हाई-इंटेंसिटी कार्डिओ एक्सरसाइजेज शामिल हैं. इसके अलावा वो जीरो-शुगर, लो-कार्ब डाइट फॉलो कर रहे हैं जिसमें भरपूर प्रोटीन है. अब अगर कोई लड़का अपनी फिजीक के लिए इतनी मेहनत कर रहा हो और खाने पीने में इतना बलिदान दे रहा हो, तो ऐसे में उस शख्स के साथ एक फोटो तो बनती ही है तो अपनी पूरी जिंदगी एक जबरदस्त फिजीक और बॉडी के लिए जाना गया हो.

Keywords : Salman khan, Anant ambani, Anant ambani weight loss, salman khan reaction, bollywood, twitter

मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.