संदीप पर रामू की नजर साल 2015 में पड़ी, जब उन्होंने उसे फिल्म 'बेबी' में एक छोटे से रोल में देखा। अब आप सोच रहे होंगे कि अक्षय कुमार की बहुचर्चित फिल्म 'बेबी' में भला संदीप भारद्वाज कहां थे। लेकिन ये सच है कि संदीप ने 'बेबी' फिल्म में एक छोटा-सा रोल किया था। आपको याद होगा एक मिशन को अंजाम देने के लिए जब अक्षय दिल्ली के एक मॉल में अपनी टीम के साथ कुछ आतंकवादियों के मंसूबे नाकाम करने पहुंचते हैं तो वहां उनकी कुछ हमलावरों से मुठभेड़ हो जाती है। इन्हीं में से एक आतंकी की भूमिका संदीप ने अदा की थी।
हम आपको बता दें कि संदीप का यह मेकओवर प्रसिद्ध मेक-अप आर्टिस्ट विक्रम गायकवाड ने किया है, फिल्म इंडस्ट्री से बीस साल से जुड़े हैं और कई बार राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है। विक्रम के नाम 'दि मेकिंग ऑफ महात्मा', 'मकबूल', 'ओंकारा', '3 ईडियट्स', 'कमीने', 'रक्त चरित्र', 'पीपली लाइव', 'दि डर्टी पिक्चर' और 'पीके' सरीखी फिल्में हैं, जिनमें उनके द्वारा किए गए मेकअप की काफी प्रशंसा हुई।
Keywords : Veerappan Trailer, Veerappan , Biopic, Ramu, Ram Gopal Varma, Bollywood, राम गोपाल वर्मा, वीरप्पन ट्रेलर, वीरप्पन, संदीप भारद्वाज, बॉलीवुड,
मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.