Home » , , , , , , , » 'सरकार-3' के लिए एक बार फिर साथ होंगे अमिताभ और रामू- Amitabh and Ramu work together in sarkar3

'सरकार-3' के लिए एक बार फिर साथ होंगे अमिताभ और रामू- Amitabh and Ramu work together in sarkar3


बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन और बॉलीवुड निर्देशक रामगोपाल वर्मा की जोड़ी एक बार फिर साथ काम करने वाली है।  बॉलीवुड की यह जोड़ी फिल्म 'सरकार' के सेक्वाल की तयारी क्र रही है । रामू के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'सरकार-3' में अमिताभ बच्चन अपने किरदार को आगे बढ़ाएंगे।

रामू और अमिताभ पहले 'सरकार' और उसका सीक्वेल 'सरकार-2' बना चुके हैं। ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही हैं। शायद यही वजह है कि रामू ने इस फिल्म का तीसरा भाग बनाने का मन बनाया है और अमिताभ उनके साथ हैं।

इस जोड़ी की पिछली फिल्म 'डिपार्टमेंट' बहुत बुरी तरह फ्लॉप हुई थी, इसके बावजूद अमिताभ बच्चन को रामू की प्रतिभा पर बहुत भरोसा है, क्योंकि वो पहले भी कई बार कह चुके हैं कि कामयाबी और नाकामी सिक्के के दो पहलू हैं। रामू की प्रतिभा पर उन्हें कभी शक नहीं हुआ और जब भी मौका मिलेगा वो रामू के साथ काम करेंगे।

लगता है कि वो समय जल्द ही आने वाला है जब अनिताभ और रामगोपाल की जोड़ी एक बार फिर साथ होगी। देखना दिलचस्प होगा कि 'सरकार3' में अमिताभ के अलावा और कौन कौन सितारे होंगे क्योंकि 'सरकार2' में उनके पुत्र की भूमिका निभाने वाले अभिषेक बच्चन के किरदार की हत्या हो गई थी।

Keywords : again, amitabh ,ramu, work together ,Sarkar3, Bollywood, Sarkar2, Sarkar, 

मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.