Home » , , , , , , » बॉलीवुड दबंग और किंगखान के साथ काम करना चाहते है आर बाल्की - R balki would love to work with King Khan and salman

बॉलीवुड दबंग और किंगखान के साथ काम करना चाहते है आर बाल्की - R balki would love to work with King Khan and salman

बॉलीवुड की फिल्म की एंड का के निर्देशक बाल्की ने एक इंटरव्यू में बताया, 'मैं शाहरुख खान और सलमान खान के साथ काम करना चाहता हूं, लेकिन इसके लिए एक अच्छी स्क्र‍िप्ट होनी चाहिए.  बस उनके लिए एक सही विचार का होना जरूरी है.'

बाल्की ने आगे कहा, 'उनके साथ कौन काम नहीं करना चाहेगा, लेकिन अच्छी स्क्र‍िप्टके बगैर उनके साथ काम करने का कोई मतलब नहीं है. एक अच्छी फिल्म का विचार होने के बाद ही उनसे संपर्क करूंगा.'

आर बाल्की की पत्नी गौरी शिंदे अपनी सफल फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' से निर्देशन जगत में कदम रखने के बाद शाहरुख और आलिया भट्ट के साथ अपनी अगली फिल्म में व्यस्त हैं. हाल ही में अपनी फिल्म की एंड का के बारे में बात करते हुए ने कहा कि उनकी पत्नी उन्हें 'की एंड का' में अर्जुन कपूर के किरदार के कुछ गुण सीखने के लिए कहती हैं.

निर्देशक-लेखक आर.बाल्की  ने अब तक बॉलीवुड में चार फिल्में की है और उन चारों फिल्मों में मेगास्टार अमिताभ बच्चन  के साथ काम किया है .

Keywords :  R balki, Shahrukh khan and Salman khan, R balki wife, Amitabh , Big B, Bollywood , Ki And Ka 
मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.