Home » , , , , » कमल हासन की तरह सलमान के हाथों गंवा सकते हैं स्टारडम - shahrukh will lose his stardom to salman khan like kamal

कमल हासन की तरह सलमान के हाथों गंवा सकते हैं स्टारडम - shahrukh will lose his stardom to salman khan like kamal



अक्सर विवादों में रहने वाले बॉलीवुड फ़िल्मकार रामगोपाल वर्मा ने फिर एक विवादित बयान दिया है । इस बयान में सुपरस्टार शाहरुख़ ख़ान का जिक्र हुआ है । रामगोपाल वर्मा ने सुपरस्टार शाहरुख़ ख़ान पर निशाना लगाया है । रामगोपाल वर्मा ने बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान पर यह कहते हुए हमला बोला है कि वह सलमान खान के हाथों अपने स्टार का दर्जा वैसे ही गंवा सकते हैं, जैसे कमल हासन ने रजनीकांत के हाथों गंवाया है।

पिछले कुछ समय से रामगोपाल वर्मा अपने विवादस्पद बयानों को लेकर अक्सर सुर्ख़ियों में रहते हैं। वे ट्विटर पर जो दिल में आता है लिखते हैं। रामू बिल्कुल भी इस बात की परवाह नहीं करते कि उनकी बात का कौन बुरा मानेगा या कौन बुरा नहीं मानेगा।

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ा धमाका नहीं कर पाईं। कुछ फिल्में चलीं मगर उन्हें शाबाशी नहीं मिली या फिल्मों को बुरा-भला कहा गया, जिसमें 'हैप्पी न्यू इयर' जैसी फिल्में शामिल हैं। शाहरुख़ की ऐसी फिल्मों पर भी रामू ने निशाना साधा और उनके फिल्में चुनने के तरीके पर भी सवाल उठाए। रामगोपाल ने ट्विटर पर कहा कि किंग खान को कमल हासन की गलतियों से सीख लेनी चाहिए।

Keywords : रामगोपाल वर्मा, शाहरुख़ ख़ान, बॉलीवुड, सलमान खान, कमल हासन, रजनीकांत, Ram Gopal Varma, Shah Rukh Khan, stardom, Salman Khan, Rajnikanth, Bollywood

मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.