बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के रियो ओलपिंक 2016 में भारतीय दल के गुडविल एंबेसडर चुने जाने के विवाद पर कटरीना कैफ ने भी अपने विचार रखे हैं.
हाल ही में 'बार बार देखो' की रैप अप पार्टी के मौके पर जब कटरीना ने सलमान के रियो ओलंपिक एंबेसडर विवाद के बारे में पूछा गया तो कटरीना ने जवाब में कहा, 'सलमान की कोई नई कॉन्ट्रोवर्सी है तो इसमें नई चीज क्या है?. ' कटरीना का इस बारे में कहना था कि सलमान के लिए विवादों में रहना कोई नई बात नहीं.
सलमान रियो ओलंपिक के एंबेसडर बनने के बाद इस नए विवाद में भंस गए हैं. दरअसल कई प्लेयर्स ने सलमान को रियो ओलपिंक 2016 में भारतीय दल के गुडविल एंबेसडर चुने जाने का विरोध किया है. लंदन ओलंपिक 2012 में कांसे पदक जीतने वाले भारतीय रेस्लर योगेशवर दत्त ने ट्वीट कर सलमान को एंबेसडर बनाए जाने पर सवाल उठाए हैं.
यही नहीं योगेशवर ने सलमान के बारे में यह भी ट्वीट किया, 'कहीं भी जाकर अपनी फिल्म का प्रमोशन करें यह देश में अधिकार है लेकिन ओलंपिक मूवी प्रमेाशन की जगह नहीं.' योगेश्वर के अलावा जाने माने प्लेयर मिल्खा सिंह भी सलमान को एंबेसडर बनाए जाने की बात से खुश नहीं हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए किसी स्पोर्ट्सपर्सन को चुना जाना चाहिए था. सलमान का कोई भी स्पोर्ट्स बैकग्राउंड नहीं है.
हालांकि सलमान के इंडस्ट्री फ्रैंड्स और उनके पिता ने सलमान के लिए स्टैंड लिया है. सलीम खान ने ट्वीट किया है, सलमान चाहे किसी प्रतियोगिता का हिस्सा नहीं रहे लेकिन वह ए लेवल स्विमर, साइकलिस्ट और वेट लिफ्टर हैं.'
Keywords : Katrina Kaif and Salman Khan, Katrina kaif ,Goodwill ambassador controversy, Salman khan, Bollywood, Rio Olympics
मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.