
2012 में लंदन ओलिंपिक में ब्रॉन्ज़ मेडल विजेता रह चुके पहलवान योगेश्वर दत्त को सलमान का 'गुडविल एंबेसडर' बनना पसंद नहीं आया जिसके लिए उन्होंने आलोचना भी की और कहा की "पीटी उषा, मिल्खा सिंह जैसे बड़े स्पोर्ट्सस्टार हैं भारत में, जिन्होंने कठिन समय में देश के लिए मेहनत की थी. खेल के क्षेत्र में इस एंबेसडर ने आखिर किया क्या है. एंबेसडर का क्या काम होता है कोई मुझे बता सकता है क्या? जनता को क्यों पागल बना रहे हो देश कि ?" पहलवान योगेश्वर दत्त के बाद फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह ने भी इस पर नाराजगी जताई . उन्होंने सलमान के प्रति बिना नाराजगी जताए कहा की "मेरे विचार में शूटिंग, एथलीट, वॉलीबॉल या फिर अन्य किसी खेल से जो स्पोर्ट्सपर्सन हैं, वह भारत के असल एंबेसडर हैं जो कि भारत का ओलिंपिक में प्रतिनिधित्व करते. फिर भी अगर हमें कोई एंबेसडर चुनना था तो खेल जगत से ही चुना जा सकता था". भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी भी इस बात से खुश नहीं दिखे . भारतीय क्रिकेट पूर्व कप्तान कप्तान सुनील गावस्कर इसमें को गलती नजर नहीं आई लेकिन गौतम गंभीर का गुस्सा जरूर दिखा और उन्होंने कहा की " देश में खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है, अगर अभिनव बिंद्रा को गुडविल एबेंसडर बनाया जाता तो मुझे ज्यादा अच्छा लगता। खिलाड़ियों को पब्लिसिटी या फिल्मी सितारों की ज़रूरत नहीं है। मैंने सुना था कि किसी ने कहा कि खिलाड़ियों को प्रचार की ज़रूरत है, लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता।"
आलोचनाओं से खीज कर सलमान खान के पिता सलीम खान आपने आप को रोक नहीं सके उन्होंने सलमान के भारतीय ओलिंपिक दल के सद्भावना दूत बनने को सही ठहराते हुए कहा की "सलमान खान ने भले ही प्रतियोगिताओं में हिस्सा नहीं लिया हो, लेकिन वह 'ए' श्रेणी का तैराक, साइकिलिस्ट और भारोत्तोलक है. खिलाड़ी हम जैसे खेल प्रेमियों के कारण ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. " सलीम खान ने मिल्खा सिंह का नाम लेते हुए कहा की "मिल्खा जी यह बॉलीवुड नहीं है, यह भारतीय फिल्म इंडस्ट्री है और वह भी दुनिया में सबसे बड़ी है. यह वही इंडस्ट्री है जिसने आपको गुमनामी में जाने से बचाया."
Keywords : rio olympic 2016, Goodwill Ambassador, Cricket, London Olympics, sardar Singh, Indian Hockey Team, Rio Olympics, Sultan, salman khan, salim khan Bollywood, Bollywood Actor,
मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.