बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु और एक्टर करण सिंह ग्रोवर 30 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. इस शादी को लेकर जितने उत्साहित बिपाशा-करण हैं उतने ही उनके फैन्स भी, तभी तो इस कपल की शादी से पहले की तैयारियों की कोई भी तस्वीर शेयर होते ही वो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगती हैं.
एक अंग्रेजी वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक इस मेहंदी सेरेमनी में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा सहित 25 लोग ही शामिल होंगे. इतना ही नहीं, शादी की सारी तैयारियां बिपाशा अकेले ही कर रही हैं . वह चाहती हैं कि उनके माता-पिता पूरी तरह से शादी को एन्जॉय करें.
ज्यो-ज्यो शादी की तारीख करीब आ रही हैं फैन्स में उनकी शादी से जुड़ीं तैयारियों को जानने की बेसब्री भी बढ़ रही हैं. फिलहाल नई खबर यह है कि 29 अप्रैल को बिपाशा की मेहंदी सेरेमनी है और यह मेहंदी सेरेमनी पिंक थीम से गुलजार होने वाली है. वेन्यू से लेकर हर चीज को गुलाबी रंगों में रंगा जाएगा.
Keywords : Bollywood News, Bollywood, Bipasha basu, Karan Singh Grover, Mehendi Ceremony, Pink Colour Theme, Bollywood Wedding
मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.