Home » , , , , , , » सोहेल-सीमा के रिस्ते में भी दरार- Sohail Seema marriage Split

सोहेल-सीमा के रिस्ते में भी दरार- Sohail Seema marriage Split

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फैमिली पिछले कई दिनों से जिंदगी के तमाम उतार चढ़ाव झेल रही है। मलाइका अरोड़ा खान और अरबाज खान ने पिछले ही हफ्ते ऑफिशियली घोषणा की थी कि अब वो दोनों साथ नहीं हैं। . उसके बाद अचानक ही सोहेल कि शादी भी खतरे में पड़ती नजर आई।  सोहेल और उनकी बीवी सीमा के रिश्ते में भी पिछले काफी लंबे समय से दरार पड़ रही है और सूत्रों की मानें तो ये दोनों भी जल्दी अलग हो सकते हैं।

अफवाहें ऐसी भी सुनने को मिली हैं कि सोहेल की हुमा कुरैशी के साथ बढ़ती नजदीकियां इस टूटते रिश्ते की वजह बन रही हैं। आजकल सलमान खान अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं कि सोहेल और सीमा का रिश्ता बच जाए. वो दोनों को इस बारे में एक बार फिर सोचने का मौका देना चाहते हैं।

सोहेल खान इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा है, लेकिन हुमा कुरैशी ने कहा की किसी भी महिला के सक्सेस को उसके हार्ड वर्क  से न जज कर उसका नान किसी नाम के साथ जोड़ दिया जाता है ।

Keywords : sohail seema marriage ,Split, सलमान खान, सोहेल खान,सीमा, बॉलीवुड, अरबाज-मलाइका तलाक, Salman khan, sohail khan, seema, sohail seema marriage trouble, arbaaz khan, arbaaz divorce , Malaika arora khan

मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.