एक संवाददाता सम्मेलन में, विकास गुप्ता ने बताया की इससे पहले राहुल राज सलोनी शर्मा के साथ डेटिंग कर रहे थे , राहुल राज के साथ सलोनी प्रत्युषा के फ्लैट पर आती थी और प्रत्युषा पर अत्याचार करती थी लेकिन राहुल ने सलोनी को इसके लिए कभी भी कुछ नहीं खा था । वास्तव में, वह अपनी पूर्व प्रेमिका के साथ पार्टी किया करता था ।
काम्या पंजाबी जो प्रत्युषा का एक बहुत अच्छी दोस्त है, ने बताया की " प्रत्युषा चेहरे और नाक पर चोट का निशान था, जिसका सबूत भी हमारे पास है " । टीवी प्रोड्यूसर विकास गुप्ता ने कहा कि राहुल ने सरेआम प्रत्यूषा को पीटा था और कई लोगों के पास इसके सबूत हैं। विकास ने कहा कि हमने पुलिस से दोस्तों का बयान भी रिकॉर्ड करने की मांग की है, लेकिन अभी तक कोई जांच अधिकारी हमारे पास नहीं आए।
Keywords : Pratyusha, Friends Revealed , Press Conference, प्रत्यूषा बनर्जी, टीवी आर्टिस्ट, राहुल राज सिंह, खुदकुशी ,आनंदी
काम्या पंजाबी जो प्रत्युषा का एक बहुत अच्छी दोस्त है, ने बताया की " प्रत्युषा चेहरे और नाक पर चोट का निशान था, जिसका सबूत भी हमारे पास है " । टीवी प्रोड्यूसर विकास गुप्ता ने कहा कि राहुल ने सरेआम प्रत्यूषा को पीटा था और कई लोगों के पास इसके सबूत हैं। विकास ने कहा कि हमने पुलिस से दोस्तों का बयान भी रिकॉर्ड करने की मांग की है, लेकिन अभी तक कोई जांच अधिकारी हमारे पास नहीं आए।
Keywords : Pratyusha, Friends Revealed , Press Conference, प्रत्यूषा बनर्जी, टीवी आर्टिस्ट, राहुल राज सिंह, खुदकुशी ,आनंदी
मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर

0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.