Home » , , , » मुंबई में होगा प्रत्यूषा का शव अंतिम संस्कार - Pratyusha Banerjee Funeral

मुंबई में होगा प्रत्यूषा का शव अंतिम संस्कार - Pratyusha Banerjee Funeral


बालिका वधू' की 'आनंदी' प्रत्यूषा बनर्जी शुक्रवार शाम अपने घर में फंदे से लटकी मिलीं। माना जा रहा है कि उन्होंने सुसाइड कर लिया। करीब 12 घंटे बाद उनके ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह मुंबई पुलिस के पास बयान दर्ज कराने पहुंचे। एक  बयान के अंश के मुताबिक, राहुल ने कहा, ''मैं डर गया था। इसलिए पुलिस को इन्फॉर्म नहीं किया।" बता दें कि प्रत्यूषा की मौत के बाद कल हॉस्पिटल में उनके ब्वॉयफ्रेंड की गैरमौजूदगी पर कई को-स्टार्स ने सवाल उठाए थे। राहुल ने बताया- मुझे लगा था वो जिंदा हैं.

प्रत्यूषा का शव अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया है। इस बीच राखी सवांत ने खुलासा किया है कि प्रत्यूषा ने अपने नाम पर 1 करोड़ की लाइफ इन्सोरेंश पॉलिसी करवाई थी। इसमें उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड राहुल को नॉमिनी बनाया है। दोनों की कॉमन फ्रेंड लीना डियास ने बताया, ''राहुल डिवोर्सी हैं। प्रत्यूषा की मौत के बाद राहुल लोखंडवाला की एक सड़क पर शराब पीते देखे गए। राहुल और सलोनी शर्मा प्रत्यूषा को टॉर्चर करते थे। प्रत्यूषा राहुल से शादी कर सेटल होना चाहती थी। लेकिन राहुल उससे शादी नहीं करना चाहता था।''

 सूत्रों ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को प्रत्यूषा के फ्लैट से दो सेलफोन मिले। दोनों फोन की फॉरेन्सिक टेस्ट होगा। यह देखा जाएगा कि प्रत्यूषा ने आखिरी कॉल किसे किया था।  प्रत्यूषा (25) ने शुक्रवार शाम चार से पांच बजे के बीच सुसाइड किया। दोपहर साढ़े बारह बजे के बाद से वे किसी के कॉन्टैक्ट में नहीं थीं। उनके एक पुराने ब्वॉयफ्रेंड के हवाले से यह भी पता चला है कि एक बार किसी बात पर बहस के बाद प्रत्यूषा ने चलती कार से कूदने की कोशिश की थी।

सूत्रों के मुताबिक, उनकी बॉडी पर चोट के निशान और माथे पर सिंदूर लगा मिला है।  पुलिस ने शनिवार सुबह राहुल से पूछताछ शुरू की। शुरुआती पूछताछ के बाद पुलिस राहुल को लेकर बीएमसी हॉस्पिटल पहुंची। प्रत्यूषा के माता-पिता बीेमसी हॉस्पिटल पहुंचे। राहुल राज सिंह प्रत्यूषा के माता-पिता को सांत्वना देते नजर आए। प्रत्यूषा राहुल से शादी करना चाहती थी। लिहाजा उसके परिवार ने तय किया है कि अंतिम संस्कार से पहले उन्हें ब्राइडल लुक दिया जाएगा।

 प्रत्यूषा के पैरेंट्स का कहना है कि राहुल ने ही उनकी बेटी काे सुसाइड के लिए उकसाया। बिल्डिंग इंजीनियर का कहना है, ''राहुल की दोस्त बिल्डिंग में आती थी। वो लड़की प्रत्यूषा से मारपीट भी करती थी। वो लड़की राहुल को भी मार देने की धमकी देती थी। वो लड़की अक्सर अपार्टमेंट में आया करती थी।’’ ‘‘राहुल किसी चाबी बनाने वाले को लेकर बिल्डिंग में आया। फिर लिफ्ट में प्रत्यूषा की बॉडी लेकर आते हुए उसके मुंह में सांस भरने की कोशिश कर रहा था। ये सब लिफ्ट की सीसीटीवी में दिखाई पड़ा।’’

Keywords :  Pratyusha Banerjee Funeral,  Pratyusha Banerjee , Bollywood, TV actress

मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.