रोमानियन गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर संग अपने रिश्ते को लेकर चाहे सलमान खान ने चुप्पी साध रखी है लेकिन हाल ही में यूलिया एक बार सलमान और उनके परिवार संग नजर आई हैं.
मुंबई मिरर से मिली जानकारी के मुताबिक सलमान जल्द अपनी रोमानियन गर्लफ्रेंड यूलिया संग शादी के बंधन में बंधेंगे. और अब सलमान की यूलिया संग ये ताजा तस्वीरें देखकर तो कहीं ना कहीं इस बात की ओर इशारा हो ही रहा है कि जल्द सलमान औ यूलिया शादी कर सकते हैं.
यूलिया और सलमान की ये तस्वीरें मुंबई एयरपोर्ट पर क्लिक की गई हैं. लेकिन सलमान ने एक साथ एंट्री करने का फैसला किया. जहां यूलिया सलमान की मां सलमा खान और बहन अलवीरा अग्नीहोत्री के साथ नजर आईं तो वहीं सलमान अपने बॉडीगार्ड्स के साथ दिखे. सलमान दरअसल 'सुल्तान' की शूटिंग के लिए पंजाब में थे और शूटिंग सेट पर उनसे मिलने उनका परिवार और यूलिया भी वहीं मौजूद थीं. 11 मई को ही सलमान परिवार संग चंडीगढ़ से मुंबई लौटे हैं. एयरपोर्ट पर ना सिर्फ एंट्री बल्कि सलमान और यूलिया ने एग्जिट भी अलग-अलग किया. यूलिया जहां सलमा और अलवीरा के साथ रवाना हुईं वहीं सलमान भी अपने बॉडीगार्ड्स संग घर के लिए रवाना हो गए.
सलमान के परिवार संग यूलिया के साथ का बार बार नजर आना इस बात की ओर साफ इशारा करता है कि सलमान की शादी शहनाई जल्द ही सुनाई देने वाली है. इसके पहले मुंबई मिरर में भी सलमान शादी से जुड़ी एक खबर में इस बात का जिक्र किया गया था कि सलमान की मां सलमा का स्वास्थ्य कुछ ठीक नहीं है इसलिए वह चाहती हैं कि सलमान जल्द शादी करें ताकि उनकी बहू उनकी देख रेख कर सकें.
Keywords : Bollywood, Bollywood news, Sultan News, Salman khan and Lulia Vantur, Salma and Lulia, Salman khan with Lulia,
मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.