फिल्मकार रामगोपाल वर्मा ने फिल्म 'नॉट ए लव स्टोरी' में लीड ऐक्ट्रेस माही गिल को लेकर बहुत ही बोल्ड सीन्स फिल्माए हैं। लेकिन अब उन्हें माही गिल के इन बोल्ड दृश्यों का बार-बार रीटेक करने पर अफसोस हो रहा है। उन्होंने माही से इन बोल्ड सीन्स को बार-बार फिल्माने को लेकर माफी मांगी है।
दरअसल, रामू को फिल्म के लिए कुछ अंतरंग सीन्स की जरूरत थी। सही लाइट व्यवस्था और सही कैमरा कंपोजिशन के लिए माही को कई बार ये सीन देने पड़े। रामू ने अब कहा है कि मैं जानता हूं कि पूरी फिल्म यूनिट के सामने इस तरह के सीन बार-बार देना आसान नहीं था। मैं एक लिखित संदेश भेजकर माही से माफी मांग रहा हूं।
दरअसल, रामू को फिल्म के लिए कुछ अंतरंग सीन्स की जरूरत थी। सही लाइट व्यवस्था और सही कैमरा कंपोजिशन के लिए माही को कई बार ये सीन देने पड़े। रामू ने अब कहा है कि मैं जानता हूं कि पूरी फिल्म यूनिट के सामने इस तरह के सीन बार-बार देना आसान नहीं था। मैं एक लिखित संदेश भेजकर माही से माफी मांग रहा हूं।
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.