Home » » अब बिकनी भी सलमान से पूछकर पहनेंगी कैटरीना!

अब बिकनी भी सलमान से पूछकर पहनेंगी कैटरीना!



‘धूम 3’ में आमिर खान को लिए जाने की खबर तो काफी पुरानी हो गई है लेकिन अभी तक इसकी हीरोइन की घोषणा नहीं हुई है। वैसे तो सभी जानते हैं कि इसमें कैटरीना कैफ को लिया जाना है लेकिन इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

इसकी वजह फिल्म में कैटरीना का अभी तक फिल्म में बिकनी पहनने के लिए तैयार नहीं होना है। वह इसके लिए सलमान खान की सहमति लेना चाहती हैं। एक सूत्र ने बताया, ‘धूम 3’ एक स्टाइलिश फिल्म होगी और निर्माता चाहते हैं कि कैटरीना इसमें बिकनी पहनकर धूम मचा दें।

अब देखना है कि सलमान ने उन्हें जवाब देने में ज्यादा समय लगा दिया तो कहीं ऐसा न हो कि वह खुद फैसला कर लें। वैसे भी ’जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ में ऋतिक के साथ किसिंग सीन का फैसला भी उसने खुद लिया था।
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.