अब तक शाहिद कपूर लाइफ में फुल-टू मस्ती करने में विश्वास रखते थे। ‘खाओ पियो और जियो’ के सिद्धांत पर चलने वाले शाहिद की कार्यशैली अब काफी बदल गई है। पिछले दिनों जिंदगी में एक खास दोस्त के आने और फिर ब्रेकअप की खबरें भी रहीं। हर स्थिति में उन्होंने निजी जीवन में किसी हस्तक्षेप को नापसंद ही किया और कोई टिप्पणी नहीं दी।
अब नए अवतार के शाहिद की शैली भी नई है। अगर आप उनसे पूछें की बॉलीवुड के अब तक के सफर में क्या बदला है? जवाब बहुत ही संजीदा सा है कि अब वे किसी बात को दिल से नहीं लगाते। शुरुआती दौर में हर छोटी-बड़ी बात का शाहिद पर असर होता था, मगर अब वे आसानी से बुरी लगने वाली बातों को भुला देते हैं। बात प्यार की हो तो शाहिद का नजरिया जरा अलग है।
वे मानते हैं कि बिना शर्तों के किया जाने वाला निश्छल प्यार गुम हो चुका है। आज प्यार में समर्पण का भाव नहीं केवल सौदा है। वे फायदे और नुकसान के लिए बन रहे रिश्तों में विश्वास नहीं रखते।
स्वभाव से रोमांटिक शाहिद लड़कपन से ही लड़कियों के पीछे भागने की बात को स्वीकारते हैं। वे कहते हैं टीनएज और आज की स्थितियों में थोड़ा बदलाव आया है। पहले मैं खुलकर अपनी बात नहीं कह पाता था, लेकिन अब मुझे डर नहीं लगता। इंडस्ट्री के नंबर गेम से परे वे अच्छे काम में विश्वास रखते हैं ।
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.