फिल्म अभिनेता रजनीकांत ने मंगलवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के आंदोलन को समर्थन दिया और कहा कि भ्रष्टाचार एक ऐसा रोग है, जिसे भारतीय समाज से जड़ से उखाड़ फेंकने की जरूरत है।
इंडिया अगेन्स्ट करप्शन को जारी एक बयान में रजनीकांत ने कहा, "इसमें कोई संदेह नहीं कि भ्रष्टाचार एक असाध्य रोग है जिसे भारतीय समाज से जड़ से उखाड़ फेंकने की जरूरत है। मुझे बहुत खुशी है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए हमें अन्ना हजारे के रूप में बहुत सक्षम और समर्पित नेता मिले हैं। मैं जन लोकपाल विधेयक को संसद में लाने के प्रयासों के लिए इंडिया अगेन्स्ट करप्शन के आंदोलन का तहेदिल से समर्थन करता हूं।" उन्होंने कहा, "मैं इस रक्त रहित क्रांति को समर्थन देने के लिए सभी भारतवासियों को बधाई देता हूं। ऐसी शांतिपूर्ण क्रांति केवल भारत में ही सम्भव है जो सत्याग्रह का जन्मस्थान है। मुझे भारतीय होने पर गर्व है।"
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.