करीना-कैटरीना की कैट फाइट को चीप पब्लिसिटी स्टंट कहा जा रहा है। करीना की लीड हीरोइन की भूमिका वाली फिल्म में कैटरीना के आइटम नंबर होने की सच्चाई भी तथ्यों से कोसों दूर
है। बॉलीवुड अभिनेत्रियां करीना कपूर व कैटरानी कैफ एक-दूसरे से खफा हैं।
करीना के लीड रोल की फिल्म में कैटरीना का आइटम नंबर होने की खबर ने बवाल ही मचा दिया था। मामला आरपार की लड़ाई की तरह सामने आया। दोनों नायिकाओं के नजदीकी सूत्रों ने तो इस ‘राज’ की कुछ दूसरी ही परतें खोली हैं। यही नहीं दोनों के बीच की लड़ाई को अब केवल ‘पब्लिसिटी स्टंट’ कहा जा रहा है। पिछले दिनों रैम्प पर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की शोस्टॉपर बनी करीना कपूर
के लिए कैटरीना ने पहली पंक्ति में बैठकर तालियां बजाईं।
दोनों ने साथ में रैम्पवॉक भी की। करीना ने तो वक्तव्य तक दे
डाला कि ‘उन्हें जानने वाले लोगों को
पता है कि वे असुरक्षा की भावना से दूर हैं। वे अपना काम कर रही हैं
और कैटरीना के पास
भी काफी काम है। हम दोनों के बीच न कोई प्रतियोगिता है और न तकरार।’ कैटरीना ने भी शो के दौरान उन्हें दोस्ताना व्यवहार रखने वाली नायिका कहा।
इस दोहरे मापदंड के बाद फैंस को कैसे समझाया जाए कि अफवाहें सितारों के प्रोफेशन का मुख्य हिस्सा होती हैं। दोनों नायिकाओं की पीआर का काम एक ही एजेंसी देखती है। इस एजेंसी में ही सारी अफवाहों का जन्म हुआ है व अंत भी एजेंसी ही कर रही है। अब खबर है कि कैटरीना ने फिल्म में सलमान के साथ महज बीस सेकंड का कैमियो (छोटा रोल) किया है, जो अफवाहों की हवाओं में उड़कर आइटम सांग में तब्दील हो गया था।
करीना इसे पब्लिसिटी स्टंट कह रही हैं। ‘रयूमर कल्चर’ की विरोधी करीना को इस तरह के चीप पब्लिसिटी गेम नहीं पसंद। वहीं कैटरीना भी सफाई भरे कुछ स्टेटमेंट्स दे रही हैं। हमेशा की तरह उन्हें हवा में तैरती खबरों से कोई सरोकार नहीं है। आप भी सोच रहे होंगे कि लंबे समय तक चुप्पी साधने वाली ये नायिकाएं अब इसे ‘चीप पब्लिसिटी स्टंट’ कह रही हैं। आखिर यह चीपनेस दिखाई किसने।
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.