Home » » 'अग्निपथ' के प्रोमो में देखिए ऋतिक को विजय दीनानाथ चौहान के रूप में

'अग्निपथ' के प्रोमो में देखिए ऋतिक को विजय दीनानाथ चौहान के रूप में

फिल्म 'अग्निपथ' के प्रोमो ने लोगों में इसके रीमेक होने से जुड़ी जिज्ञासा को और भी बढ़ा दिया है। एक ओर जहां यह प्रोमो दर्शकों को बांधे रखने में कामयाब रहा है वहीं दूसरी ओर लोगों में एक्साइटमेंट भी बढ़ा दिया है। अब देखते हैं कि संजय दत्त का कांचा छीना वाला अवतार इस फिल्म को हिट कराने में क्या भूमिका निभाता है। हालांकि संजू बाबा इससे पहले कई निगेटिव कैरेक्टर कर चुके हैं। इसके अलावा इस फिल्म का म्यूजिक धर्मा बैनर के तले बनाई गई फिल्मों से अलग हटकर है। एक समय सभी की आँखें एक चेहरे और आवाज को खोजती हैं और वह है असली विजय दीनानाथ चौहान यानि अमिताभ बच्चन। यह वास्तव में ऋतिक के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती होगी कि वे बॉलीवुड के एंग्री यंग मैन के रूप में पहचाने जाने वाले बिग बी को भूलवा दें। संजय ने अपने कैरेक्टर को एक अलग लेवल पर ले गए हैं और इसमें कुछ योगदान उनके लुक भी है। प्रियंका चोपड़ा प्रोमो में ऋतिक के साथ दिखती हैं और यह माना जा रहा है कि यह लव स्टोरी ही कहानी में एक दिलचस्प मोड लाता है। प्रोमो में वो सारी चीजें मौजूद हैं जो फिल्म मेकर को को बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा मुनाफा कमा कर दे सकती हैं। इसके अलावा, करन के लिए भी यह चुनौतीपूर्ण रहेगा कि वे पहले बनी अग्निपथ से बेहतर काम दिखाएं। कुल मिलाकर, 'अग्निपथ' का प्रोमो लोगों का ध्यान खींचने में सफल रहा है और सभी निश्चित रूप से विजय दीनानाथ चौहान के रूप में ऋतिक रोशन को देखने का इंतजार कर रहे हैं।

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.