बॉलीवुड में हसीनाओं के बीच अनबन तो एक आम बात है और अब इस सूची में शामिल हो गई हैं ‘रज्जो’ यानी सोनाक्षी सिन्हा। जी हां, इन दिनों अदाकारा मिनीषा लाम्बा सोनाक्षी से खफा नजर आ रही हैं। दरअसल फिल्म ‘जोकर’ में मिनीषा और सोनाक्षी साथ-साथ एक आइटम नंबर में नजर आने वाली थीं, जिसकी कोरियोग्राफी फराह खान कर रही थीं; लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है।
खबरों के मुताबिक सोनाक्षी ने इस गाने में मिनीषा के साथ नाचने के लिए फराह के पति और निर्देशक शिरीष कुंदर से साफ मना कर दिया और मिनीषा को ‘आइटम नंबर’ से हाथ धोना पड़ा। यानी अब ‘जोकर’ के आइटम नंबर में सिर्फ सोनाक्षी के ही ठुमके नजर आएंगे।
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.