Home » » 'छम्मक छल्लो' के लिए मचला शाहरुख़ का दिल, अब नहीं होता इंतजा

'छम्मक छल्लो' के लिए मचला शाहरुख़ का दिल, अब नहीं होता इंतजा

अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म 'रा.वन' का गीत 'छम्मक छल्लो' इंटरनेट पर पहले ही लीक हो गया था। इसके बावजूद शाहरुख सितम्बर में अपनी फिल्म का संगीत आधिकारिक रूप से पेश करने को लेकर उत्साहित हैं। अभिनेत्री करीना कपूर पर फिल्माए गए इस गीत को अंतर्राष्ट्रीय पॉप गायक एकॉन ने पेश किया है।

शाहरुख ने ट्विटर पर लिखा है, "'रा.वन' का संगीत सितम्बर में जारी होगा लेकिन अगले कुछ दिनों में मैं टीवी पर 'छम्मक छल्लो' दिखाने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। अंतत: वह समय आ गया है जब आप अपनी फिल्म का स्वामित्व दर्शकों को सौंप देते हैं।"

अफवाह है कि करीना ने इस भड़कीले गीत में लाल रंग की साड़ी पहनी है। वैसे तो यह गीत मई में ही लीक हो गया था और शाहरुख थोड़े परेशान भी हुए थे। बाद में कहा गया कि लोगों ने जो गीत सुना है, मूल गीत उससे अलग है। अब उम्मीद की जा रही है कि उत्सुक श्रोताओं को कुछ नया मिलेगा।

'रा.वन' एक सुपरहीरो फिल्म है जो 26 अक्टूबर को प्रदर्शित होनी है।
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.