Home » » राजनीति से बहुत-कुछ सीखने को मिला: गोविंदा

राजनीति से बहुत-कुछ सीखने को मिला: गोविंदा


बॉलीवुड अभिनेता और पूर्व सांसद गोविंदा के लिए राजनीति में आना एक कड़वा अनुभव रहा, लेकिन उन्होंने इससे काफी कुछ सीखा.

गोविंदा ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘राजनीति में आने को लेकर मुझे कोई अफसोस नहीं है. हालांकि अनुभव बहुत कड़वा रहा, लेकिन इससे मुझे कई सबक मिले. राजनेता के तौर पर काम करना काफी मुश्किल काम है.’’

गोविंदा ने कहा, ‘‘कुछ भी आसान नहीं है, इसके बावजूद राजनीति काफी कठिन है. चूंकि मैं सिनेमा जगत से आया था, राजनीति से नहीं, इसलिए मुझे इसके बारे में ज्यादा नहीं पता था. समय के साथ मैंने काफी कुछ सीखा और पाया कि मैं वहां के लिए नहीं बना हूं. इसके बाद मैंने वहां नहीं रहने का निश्चय किया.’’

अभिनेता गोविंदा 2004-2009 के दौरान मुंबई उत्तरी निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. उन्होंने भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व पेट्रोलियम मंत्री राम नाईक को परास्त कर यह सीट हासिल की थी.

गोविंदा राजनीति के क्षेत्र को व्यापक बताते हुए इससे हर किसी के लिए कुछ न कुछ सीखने की बात कहते हैं. वे जल्द ही आगामी फिल्म ‘नॉटी एट फोर्टी’ में नजर आएंगे.

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.