फरवरी 2012 के अंतिम सप्ताह में सगाई कर रहा यह जोड़ा भोपाल के नवाबी रसूख के बीच दोनों रस्मों को पूरा करेगा। बेबो के करीबी दोस्त ने बताया कि वे वैलेंटाइन डे या इसके नजदीक की किसी तिथि पर ही सगाई करना चाहती हैं। यही नहीं बेबो की खास ख्वाहिश है कि बॉलीवुड के तीनों खान- शाहरुख, आमिर व सलमान उनके विवाह समारोह में शामिल हो सकें।
सैफीना पिछले कुछ माह से शादी की चर्चा कर रहे थे। अब इस जोड़े ने तमाम कयासों पर विराम लगाते अक्टूबर 2012 में शादी की घोषणा कर दी है। करीना व सैफ सहित परिवार के सदस्य भी अपने दोस्तों को सगाई व शादी की रस्मों में मौजूद रहने का न्योता दे रहे हैं। सगाई का आमंत्रण इसी वर्ष दिसंबर माह में ही सभी दोस्तों व रिश्तेदारों को भेजा जाएगा। सैफीना इस न्योते में ही शादी की मुकर्रर तारीख भी लिखना चाहते हैं।
करीना शादी की तारीख तक फिल्मों के पेंडिंग शेड्यूल पूरे कर लेना चाहती हैं। सैफीना सगाई के लिए दस दिन और शादी के लिए पूरे पंद्रह दिन का ब्रेक लेना चाहते हैं। करीबी दोस्तों का कहना है यह जोड़ा हनीमून के लिए बेबो के पसंदीदा डेस्टिनेशन स्विट्जरलैंड या इटली ही जाएगा।
मनीष डिजाइन करेंगे खास जोड़ा
बेबो और लोलो दोनों बहनों के पसंदीदा डिजाइनर मनीष मल्होत्रा हैं। यही नहीं मनीष के ही एक शो में सैफ व करीना ने साथ होने की बात कही थी। मैडम तुसाद के वेक्स स्टूडियो में रखे जाने वाले वेक्स स्टेच्यु के लिए भी मनीष ने ही करीना के देसी परिधान डिजाइन किए थे। केवल मनीष ही हैं ऐसे डिजाइनर हैं जिनके लिए वे शो स्टॉपर तक बनी हैं। अब इतनी जबरदस्त बांडिंग के बाद तो स्पष्ट है कि करीना की सगाई व शादी का खास जोड़ा मनीष मल्होत्रा ही डिजाइन करेंगे।
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.