बॉलीवुड में नंबर वन बनने की होड़ में शामिल अभिनेत्रियां कभी भी अच्छी दोस्त नहीं हो सकतीं|ये अभिनेत्रियां जब एक ही फिल्म में साथ काम करती हैं तो इनके बीच कैट फाइट होना लाजिमी है|हाल ही में इस लिस्ट में कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा का भी नाम जुड़ गया|
यह दोनों यशराज बैनर की आनेवाली फिल्म में एक साथ काम कर रही है|दोनों के बीच झगडे की वजह मेक अप मैन है|कैटरीना ने इस बात पर सेट सिर पर उठा लिया कि प्रोडक्शन हाउस ने मेक अप आर्टिस्ट को अनुष्का के साथ दो दिनों के लिए लंदन कैसे भेज दिया|कैट चाहती थीं कि यशराज बैनर की ही एक और फिल्म 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' के पेच अप शॉट के लिए उनका मेक आर्टिस्ट ही उनका मेक अप करे मगर ऐसा नहीं हो पाया|
यशराज बैनर से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक मेक अप आर्टिस्ट सुभाष कैट के साथ फिल्म मैंने प्यार क्यों किया के टाइम से काम कर रहे हैं |वह इसके अलावा अनुष्का शर्मा के भी मेक अप आर्टिस्ट हैं |कैट ने उन्हें फुल टाइम केलिए रखा है|ऐसे में वह अनुष्का के साथ लंदन चले गए| उन्होंने कैट को यह बात 15 दिन पहले ही बता दी थी मगर कैट को इस बात से बेहद गुस्सा आ गया|
उन्होंने सुभाष के बिना आगे शूटिंग करने से मना कर दिया और उन्होंने यह जिद्द पकड़ ली कि जब तक सुभाष वापस नहीं आ जाते वह फिल्म कि शूटिंग नहीं करने वाली|इसके बाद कैट की मैनेजर संध्या ने सुभाष को लंदन से वापस आने को कहा मगर उन्होंने इस बात से इंकार कर दिया क्योंकि उनका वीजा और टिकिट्स वगैरह पहले से ही बुक हो चुके थे|
इसके बाद कैट ने अनुष्का द्वारा उनके मेक अप आर्टिस्ट को साथ ले जाने की शिकायत यशराज के अधिकारीयों से कर दी और फिर आदित्य चोपड़ा को इस मामले में अनुष्का को फ़ोन लगाना पड़ा और उन्हें कहना पड़ा की आगे से वह मेक अप आर्टिस्ट को कभी अपने साथ न लेकर जाएं|
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.