बॉलीवुड की धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने शादीशुदा जिंदगी में तनाव की ख़बरों को पूरी तरह से नकार दिया है|अमेरिका में बसी माधुरी अक्टूबर में अपने परिवार के साथ इंडिया शिफ्ट होने जा रही हैं|कहा जा रहा था कि इस बात से उनके पति श्रीराम नेने सहमत नहीं हैं और दोनों के बीच इस वजह से जमकर झगड़ा हुआ और नौबत यहां तक आ गई कि माधुरी तलक लेने पर विचार करनी लगीं| जब माधुरी को इन ख़बरों के बारे में पता चला तो वह बहुत ही निराश हो गईं|
माधुरी ने तुरंत माइक्रो ब्लॉगिंग साईट ट्विटर का सहारा लेते हुए सफाई देते हुए कहा, मैं अपनी शादीशुदा जिंदगी बहुत एन्जॉय कर रही हूं..टीम दीक्षित-नेने जल्द ही इंडिया पहुंच जाएगी...तलक लेने कि ख़बरें निराधार हैं| गौरतलब है कि माधुरी डेनवर बेस्ड डॉक्टर श्रीराम नेने से 1999 में शादी करने के बाद अमेरिका में ही बस गई थीं|
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.