Home » » भड़ककर बोल पड़ीं माधुरी, 'मैं नहीं लेने जा रही हूं तलाक'

भड़ककर बोल पड़ीं माधुरी, 'मैं नहीं लेने जा रही हूं तलाक'

बॉलीवुड की धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने शादीशुदा जिंदगी में तनाव की ख़बरों को पूरी तरह से नकार दिया है|अमेरिका में बसी माधुरी अक्टूबर में अपने परिवार के साथ इंडिया शिफ्ट होने जा रही हैं|

कहा जा रहा था कि इस बात से उनके पति श्रीराम नेने सहमत नहीं हैं और दोनों के बीच इस वजह से जमकर झगड़ा हुआ और नौबत यहां तक आ गई कि माधुरी तलक लेने पर विचार करनी लगीं| जब माधुरी को इन ख़बरों के बारे में पता चला तो वह बहुत ही निराश हो गईं|
माधुरी ने तुरंत माइक्रो ब्लॉगिंग साईट ट्विटर का सहारा लेते हुए सफाई देते हुए कहा, मैं अपनी शादीशुदा जिंदगी बहुत एन्जॉय कर रही हूं..टीम दीक्षित-नेने जल्द ही इंडिया पहुंच जाएगी...तलक लेने कि ख़बरें निराधार हैं| गौरतलब है कि माधुरी डेनवर बेस्ड डॉक्टर श्रीराम नेने से 1999 में शादी करने के बाद अमेरिका में ही बस गई थीं|
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.