
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर पोस्टरबॉय की छवि बनाने की जीतोड़ कोशिश कर रहे हैं। इसलिए जब रणबीर ने अपने बर्थडे पर ब्रेक न लेने का फैसला किया तो किसी को भी आश्चर्य नहीं हुआ।
आज के दिन 29वां साल पूरा करने वाले रणबीर आज का दिन मुंबई के चांदीवली स्टूडियो में फिल्म बर्फी की शूटिंग में व्यस्त रहेंगे।
रणबीर के एक करीबी दोस्त ने बताया, "रणबीर सुबह 10 बजे से लेकर देर शाम तक काम करेंगे। अभी तक किसी भी तरह के पार्टी का प्लान नहीं बना है। उन्होंने अनुराग बसु को फिल्म बर्फी के लिए अपने डेट्स बहुत पहले ही दे दिए थे और इससे पीछे नहीं हटना चाहते थे। उन्होंने 17 अक्टूबर तक के डेट उन्हें दे रखे हैं। यहां तक कि प्रियंका चोपड़ा ने भी अपने डेट्स उनके साथ ही दे दिए हैं। अगर एक दिन भी मिस होता है तो हर किसी के शेड्यूल पर इसका असर पड़ेगा।"
वहीं जब रणबीर से पूछा गया तो उनका कहना था, "मैं रात का खाना अपने पैरेंट्स के साथ खाउंगा। उसके बाद मेरे कुछ दोस्त घर आएंगे। कोई बड़ी पार्टी करने का मेरा इरादा नहीं है। मैं किसी एक दिन से कोई इम्मीद पाल कर नहीं बैठता हूं। आपको पता नहीं होता कि कब क्या हो जाएगा। और मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी की बात यही होती है कि मैं शाम का समय अपने प्रियजनों के साथ बिताउंगा।"
खैर कोई बात नही रणबीर, आपको दैनिकभास्करडॉटकॉम की तरफ से जन्मदिन की ढ़ेरों शुभकामनाएं।
अगर आप भी रणबीर को उनके जन्मदिन पर विश करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जाकर उन्हें अपनी शुभकामनाएं दे सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.