Home » » गृहप्रवेश पर दीपिका देंगी जबर्दस्त पार्टी

गृहप्रवेश पर दीपिका देंगी जबर्दस्त पार्टी

दीपिका पादुकोण को नए घर में जाने की फुर्सत अब मिलने जा रही है। इसी 30 सितंबर को वे मुंबई के प्रभादेवी इलाके में खरीदे अपने थ्री बेडरूम के शानदार अपार्टमेंट में शिफ्ट करने की सोच रही हैं। अब तक वे बांद्रा के टू बेडरूम के अपार्टमेंट में रह रही थीं। हालांकि दीपिका की योजना थी कि इस साल का गणपति महोत्सव वे अपने नए घर में ही मनाएं, लेकिन व्यस्तता के चलते यह संभव नहीं हो पाया। अब दीपिका ने धूमधाम से गृहप्रवेश की रूपरेखा तैयार कर ली है। इस मौके पर उन्होंने एक जबर्दस्त पार्टी देने ठानी है।
इस पार्टी के लिए दीपिका के लिए एक गेस्ट लिस्ट तैयार कर ली है, जिसमें ज्यादातर मेहमान बॉलीवुड के ही होंगे। उनके नजदीकी सूत्रों से मिली जानकारी पर यकीन करें, तो उनकी गेस्ट लिस्ट में शाहरुख खान, इमरान खान, करण जौहर, सैफ अली खान, इम्तियाज अली, फरहान अख्तर, अर्जुन रामपाल, साजिद नाडियाडवाला, कुणाल कोहली, अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन और आशुतोष गोवारीकर का नाम प्रमुखता से लिखा गया है। अन्य दो जिन खास लोगों के नाम इस लिस्ट में शामिल हैं, वे हैं रणबीर कपूर और फराह खान। इधर रणबीर कपूर के साथ दीपिका पादुकोण की सुलह हो चुकी है। ये दोनों अयान मुखर्जी की एक फिल्म में साथ काम करने जा रहे हैं, जिसका निर्माण करण जौहर करेंगे।
फराह खान से भी अब दीपिका के संबंध सुधर चुके हैं। फिल्म ओम शांति ओम के बाद दोनों के बीच अनबन हो गई थी, यही कारण है कि फराह ने दोबारा अपने निर्देशन में बनी किसी भी फिल्म में दीपिका को रिपीट नहीं किया। लेकिन अब खबर है कि जल्द ही फराह खान दीपिका को लेकर एक फिल्म की घोषणा करने वाली हैं। खैर, इस पार्टी के बारे में दीपिका का कहना है कि अपने खास दोस्तों के लिए ही उन्होंने यह प्लानिंग की है। हां, इस मौके पर उनके साथ होंगे सिद्धार्थ माल्या, जो कि घर आए मेहमानों का पूरा खयाल रखेंगे।
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.