Home » » शकीरा ने 1.6 करोड़ डॉलर में खरीदा कैरेबियाई द्वीप

शकीरा ने 1.6 करोड़ डॉलर में खरीदा कैरेबियाई द्वीप

कोलम्बियाई गायिका शकीरा व संगीतकार रोजर वाटर्स ने संयुक्त रूप से एक कैरेबियाई द्वीप खरीदा है। इसके लिए दोनों ने 1.6 करोड़ डॉलर की कीमत दी है।
चौंतीस वर्षीया शकीरा व 68 वर्षीय वाटर्स इस द्वीप को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करना चाहते हैं। वे यहां छुट्टियां बिताने के लिए आरामदायक घरों का निर्माण करेंगे। द्वीप पर निजी समुद्र तट व होटल भी विकसित किए जाएंगे।

वेबसाइट 'फीमेल फर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक इस परियोजना से जुड़े मियामी के एक निवेशक आर्टुरो रूबींस्टीन का कहना है कि इस द्वीप को तेजी से चलने वाली नौकाओं या गोल्फ कोर्स के लिए विकसित नहीं किया जाएगा बल्कि यहां कला व संस्कृति से सम्पन्न विकास होगा।
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.