

बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन के प्रेग्नेंट होने क बाद पिछले काफी दिनों से यह कयास लग रहे हैं कि वह जुड़वां बच्चों को जन्म देंगी|
हाल ही में यह खबर आई थी कि ऐश के डॉक्टर ने भी इस बात कि पुष्टि कि है कि वह ट्विन्स को जन्म देंगी|मगर ऐश के पति अभिषेक बच्चन ने इन ख़बरों को गलत बताया है|
अभिषेक से जब माइक्रो ब्लॉगिंग साईट ट्विटर पर इस खबर को कन्फर्म करने को कहा तो उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है,यह ख़बरें गलत है|
इस फैन ने अभि से ट्विटर पर पूछा, अभिषेक क्या ऐश जुड़वां बच्चों को जन्म देंगी,आप हमें सच बताइए न ...प्लीज प्लीज प्लीज...!इस पर अभि ने जवाब दिया...नहीं ऐसा कुछ नहीं है|वैसे इस बात की पुष्टि कर अभिषेक ने उन लोगों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया जो ऐश की जुड़वां बच्चों को जन्म देने की बात से बेहद खुश थे|
आपको बता दें कि ऐश इस समय 7 महीने की गर्भवती हैं और उनकी ड्यू डेट नवंबर में हैं|
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.