Home » » अमिताभ का यह लुक तो सरकार की याद दिला रहा है

अमिताभ का यह लुक तो सरकार की याद दिला रहा है

बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन को फिल्मों में अपने लुक को लेकर प्रयोग करना पसंद है।

फिल्म 'कभी अलविदा ना कहना' में उनके कैसोनोवा लुक को भुलाना जितना मुश्किल है वहीं फिल्म 'झूम बराबर झूम' में उनके रंगबिरंगे पहनावे और लुक को भूलाना भी उतना ही मुश्किल है।
68 साल की उम्र में भी बिग बी इंडस्ट्री के सबसे वाइब्रेंट एक्टर हैं। उनकी आने वाली फिल्म राम गोपाल वर्मा की 'डिपार्टमेंट' है और फिल्म के लिए एक बार फिर से उन्होंने अपने लुक में चेंज करते हुए भूरे बाल और दाढ़ी रखे हैं जो उनकी रामू के साथ की गई फिल्म 'सरकार' की याद दिला देता है।

फिल्म 'डिपार्टमेंट' हाल ही में एक बार से खबरों में थी और कारण था शूटिंग के दौरान बिग बी की पसलियों में चोट लगना। बिग बी के अलावा इस फिल्म में संजय दत्त, राना दगुबाती और गोलमाल एक्ट्रेस अंजना सुखानी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
फिल्म 'डिपार्टमेंट' से रामू एक बार फिर से अपनी मनपसंद शैली में वापसी कर रहे हैं। इस एक्शन पैक्ड फिल्म की शूटिंग मुंबई में चल रही है। नीचे दी गई तस्वीर फिल्म के सेट पर ली गई थी।

इस तस्वीर में बिग बी का नया लुक देखकर 'सरकार' में उनके लुक की याद ताजा हो जाती है। इसमें उन्होंने सफेद कुर्ता पहन रखा है और उनके बाल ग्रे और दाढ़ी भी है। वहीं उनके साथ अंजना शादी के जोड़े में दिख रहीं हैं। जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह तस्वीर जब फिल्माया गया है तब फिल्म में शादी का कोई सीक्वेंस फिल्माया जा रहा था।
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.