
विवेक ओबेराय ने अपनी नई फिल्म जिला गाजियाबाद के एक सीन में सिगरेट पीने से साफ इनकार कर दिया। विवेक ने इस फिल्म के प्रोड्यूसर से स्पष्ट कह दिया कि वे परदे पर स्मोकिंग सीन दिखाने के सख्त खिलाफ हैं। इसलिए वे ऐसा कोई सीन नहीं करेंगे, जिसमें स्मोकिंग को बढ़ावा मिलता हो।
फिल्म के निर्माता ने कई तर्क दिए कि वे इस फिल्म में यूपी के एक गैंगस्टर का किरदार निभा रहे हैं, इसलिए सिगरेट पीना कहानी की मांग है। बावजूद इसके विवेक टस से मस नहीं हुए। बाद में जब निर्देशक ने भी विवेक से आग्रह किया कि इस सीन की आवश्यकता है, तो उन्होंने अपनी ओर एक शर्त रख दी। यह शर्त थी कि जब भी यह फिल्म प्रदर्शित होगी, तब परदे पर स्मोक से होने वाली हानियों को सामने रखा जाएगा।
बेचारे निर्माता और निर्देशक के पास विवेक की शर्त मानने के अलावा कोई चारा नहीं था। इसके बाद ही विवेक ने स्मोकिंग का सीन पूरा किया। बता दें कि विवेक बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता हैं, जो सामाजिक नियमों का पालन करने में हमेशा आगे रहते हैं।
बेचारे निर्माता और निर्देशक के पास विवेक की शर्त मानने के अलावा कोई चारा नहीं था। इसके बाद ही विवेक ने स्मोकिंग का सीन पूरा किया। बता दें कि विवेक बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता हैं, जो सामाजिक नियमों का पालन करने में हमेशा आगे रहते हैं।
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.