Home » » सलमान की लगातार चौथी हिट फिल्‍म है ‘बॉडीगार्ड’

सलमान की लगातार चौथी हिट फिल्‍म है ‘बॉडीगार्ड’

ईद के मौके पर प्रदर्शित हुई सलमान खान की फिल्‍म ‘बॉडीगार्ड’ ने प्रदर्शन के पहले ही दिन 22 करोड़ का व्‍यवसाय किया है। साथ ही अब इसे सफलतम फिल्म घोषित कर दिया गया था। ‘बॉडीगार्ड’ देश के छोटे शहरों के एकल थियेटरों और महानगरों के मॉल्स में स्थित मल्टीप्लेक्सों में सफलता के नए आयाम गढ़ रही है। सलमान संग अभिनेत्री करीना कपूर ने इसमें मुख्य भूमिका निभाई है।
गौरतलब है कि सलमान की 2009 में प्रदर्शित हुई फिल्म ‘वांटेड’ को भी ढेरों दर्शक मिले थे लेकिन 2010 में प्रदर्शित ‘दबंग’ तो साल की सबसे ज्यादा व्यवसाय करने वाली फिल्म रही। उनकी इस साल प्रदर्शित हुई पहली फिल्म ‘रेडी’ ने टिकट खिड़की पर ठीकठाक व्यवसाय किया था लेकिन ईद के अवसर पर प्रदर्शित ‘बॉडीगार्ड’ ने तो पहले ही दिन ‘दबंग’ और ‘3 इडियट्स’ के बॉक्सऑफिस रिकॉर्ड तोड़ दिए। ‘बॉडीगार्ड’ एक मलयालम फिल्म का हिंदी संस्करण है। रिलायंस एंटरटेनमेंट व सलमान के बहनोई अतुल अग्निहोत्री ने इसका निर्माण किया है।
यही नहीं वितरकों व प्रदर्शकों दोनों को फिल्म से कम समय में अधिक कमाई होने का अनुमान है। वैसे फिल्म की समीक्षाएं बहुत अच्छी नहीं हैं लेकिन फिर भी इसके 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का व्यवसाय करने की कयास लगाई जा रही है। गौरतलब है कि ‘वांटेड’, ‘दबंग’ और ‘रेडी’ के बाद सलमान की यह चौथी हिट फिल्‍म है।
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.