Home » » दो खानों के बीच फंसेंगे अभिषेक बच्चन

दो खानों के बीच फंसेंगे अभिषेक बच्चन

अभिषेक बच्चन न चाहते हुए भी बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख और आमिर खान से टक्कर लेने जा रहे हैं। उनकी आगामी फिल्म प्लेयर्स की रिलीज भी दिसंबर में ही होने जा रही है, जब कि शाहरुख और आमिर की फिल्मों की रिलीज भी इसी महीने होनी है। यूं तो जूनियर बी नहीं चाहते कि वे इन दोनों सुपर स्टारों के अगल बगल भी अपनी फिल्म रिलीज करें, लेकिन दिक्कत यह है कि यह उनके हाथ में नहीं है।
फिल्म के निर्देशक अब्बास मुस्तन भी चाहते हैं कि फिल्म की रिलीज दिसंबर में ही हो। दिसंबर में ही शाहरुख की डॉन 2 रिलीज होनी है और आमिर की रीमा कागती के निर्देशन में बनी थ्रिलर फिल्म भी इसी माह रिलीज हो सकती है। हालांकि निजी तौर पर जूनियर बच्चन के लिए फिल्म रिलीज का यह वक्त बुरा नहीं है। चूकि नवंबर में वे पिता बनने वाले हैं, इसलिए दिसंबर में वे फिल्म के प्रमोशन के लिए वक्त दे सकेंगे।
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.