करीना कपूर इस समय बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारों के साथ काम कर रही हैं, लेकिन पिछले काफी अरसे से रितिक रोशन के साथ उनकी एक भी फिल्म नहीं आई है। कभी खुशी कभी गम के बाद दोनों एक दूसरे से कतराने लगे और यही वजह है कि साथ साथ कोई फिल्म नहीं की। इंडस्ट्री सूत्रों की मानें तो कभी करीना पर रितिक का जादू छाया हुआ था और वे रितिक को बहुत चाहती थी, जबकि रितिक सुजैन के दीवाने थे।शादी के बाद उन्होंने करीना के साथ फिल्म करना बंद कर दिया। शायद वे नहीं चाहते होंगे कि उनके वैवाहिक जिंदगी पर इसका असर पड़े। रितिक की बेरुखी देख करीना ने भी रितिक के साथ काम करने में कोई रूचि नहीं दिखाई। यहां तक की ‘अ
ग्निपथ’ फिल्म में

उन्होंने आइटम नंबर करने से भी इसलिए मना कर दिया क्योंकि फिल्म में रितिक हीरो हैं। गौरतलब है कि रितिक की पहली फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ में बतौर हीरोइन करीना को ही लिया गया था, लेकिन बाद में करीना को फिल्म से अलग कर दिया गया और उनकी जगह अमीषा पटेल ने ली।
इस घटना के बाद बाद दोनों ने यादें और मुझसे दोस्ती करोगी जैसी फ्लॉप फिल्में की। बॉलीवुड के कई निर्माता अरसे से कोशिश कर रहे हैं कि बेबो और डूग्गु की जोड़ी जमाई जाए लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली। अब दोनों परिपक्व हो चुके हैं और इइधर, खबर है कि इसी बात को देखते हुए निर्माता साजिद नाडियाडवाला दोनों को साथ लाने की कोशिश कर रहे हैं। देखना है कि वे कामयाब हो पाते हैं या नहीं। वैसे दर्शक जरूर उन्हें साथ देखने के लिए बेताब होंगे।
इस घटना के बाद बाद दोनों ने यादें और मुझसे दोस्ती करोगी जैसी फ्लॉप फिल्में की। बॉलीवुड के कई निर्माता अरसे से कोशिश कर रहे हैं कि बेबो और डूग्गु की जोड़ी जमाई जाए लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली। अब दोनों परिपक्व हो चुके हैं और इइधर, खबर है कि इसी बात को देखते हुए निर्माता साजिद नाडियाडवाला दोनों को साथ लाने की कोशिश कर रहे हैं। देखना है कि वे कामयाब हो पाते हैं या नहीं। वैसे दर्शक जरूर उन्हें साथ देखने के लिए बेताब होंगे।
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.